Bihar News: भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे लालू प्रसाद ने जेपी के आदर्शों को किया कलंकित, भाजपा के 'सम्राट' का जोरदार प्रहार

Bihar News: भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे लालू प्रसाद ने  जेपी के

Bihar News: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर  पटना के आयकर चौराहे पर उनकी आदमकद प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार जेपी के आदर्शों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश जेपी आंदोलन से निकले लालू प्रसाद जैसे लोग सत्ता मिलते ही भ्रष्टाचार में डूबते चले गए और उसी कांग्रेस की गोद में बैठ गए, जिसके कुशासन से लडते हुए आगे बढ़े । 

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार में 15 साल के अपने राज में चारा घोटाला से अलकतरा घोटाला तक भ्रष्टाचार के काले  पहाड़ बना कर जेपी के आदर्शों को कलंकित किया। आज रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू परिवार के आधा दर्जन लोग अभियुक्त हैं और जमानत पर हैं। ये लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि माननीय मोदीजी और नीतीश कुमार जी उन हजारों लोगों में हैं, जिन्होंने कांग्रेस की तानाशाही और उसके भ्रष्टाचार के विरुद्ध जेपी आंदोलन में बड़ी भूमिका निभायी। इनके नेतृत्व में सत्ता मिलने  पर एनडीए ने लोकतंत्र को मजबूत किया, पंचायतों में दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनयी। 

NIHER

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने सुशासन, विकास और गरीबों की सेवा के मार्ग पर चल कर जेपी को सच्ची श्रद्धांजलि दी। हम आगे भी जेपी के सपनों को धरातल पर उतारने में लगे रहेंगे। 

Nsmch