बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 225 सीट जीतेगा एनडीए ! सीएम नीतीश के मंत्री का बड़ा ऐलान

Bihar News- रविंद्र भवन में सोमवार को बीजेपी के संगठात्मक चुनाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस बैठक को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का लक्ष्य का तय किया गया है ।

225 सीट जीतने का लक्ष्य

Bihar News-  रविंद्र भवन में  सोमवार को बीजेपी के संगठात्मक चुनाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें भाजपा संगठन में किस तरह से चुनाव होंगे इसकी जानकारी कार्यकर्ताओं और तमाम नेताओं को दी गई । कार्यशाला में बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री  के अलावा प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे ।  

 इस बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधित तमाम जानकारियां दी गई । इस  बैठक को लेकर बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव है । मंत्री ने कहा कि  बिहार में जो विकास के काम हुए हैं और केंद्र सरकार के  प्रधानमंत्रीा नरेंद्र मोदी ने जो विकास किया है उसे जन जन तक पहुंचाना है  और  अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का लक्ष्य का  तय किया गया है । आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन मिलकर दो तिहाई सीट जीत कर हम लोग सरकार बनाएगें । 

वही एनडीए की बैठक पर मंत्री  बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी ने कहा कि सूबे  के लोग एनडीए गठबंधन को असली गठबंधन बिहार के लिए नेचुरल गठबंधन मानते हैं । हम आपस में दिन प्रतिदिन बेहतर समन्वय बना कर चल रहे है।  ताकि बिहार की जनता की उम्मीदों  पर खरा उतर  सके।  बिहार को बेहतर बिहार बना सके इसके लिए  2025 में हम मजबूत सरकार बनाएगें ।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट 

Editor's Picks