Bihar Politics: 'नीतीश' के तीर से 'गिरिराज' हुए घायल ! BJP के फायर ब्रांड नेता को सहयोगी दल JDU की तरफ से ऐसा जवाब मिलेगा...सोचा भी नहीं होगा

Bihar Politics: 'नीतीश' के तीर से 'गिरिराज' हुए घायल ! BJP क

PATNA: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (GIRIRAJ SINGH) को सहयोगी दल की तरफ से ऐसा जवाब मिलेगा, सोचा भी नहीं होगा. गिरिराज सिंह ने नवरात्र पर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को छुट्टी देने की मांग उठाकर खुद को सबसे बड़ा हिंदु हितैषी और शिक्षक हितैषी बताने की कोशिश की. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) की तरफ से बिना देर किए भाजपा के फायर ब्रांड नेता को करारा जवाब मिल गया. जेडीयू ने गिरिराज सिंह का हिंदुत्व कार्ड रूपी तीर उन्हीं पर चला दिया.

गिरिराज सिंह को जेडीयू ने दिया जवाब 

जेडीयू और भाजपा गठबंधन बिहार में सरकार चला रही है. केंद्र की मोदी सरकार भी जनता दल यूनाईटेड के समर्थन से टिकी है. दावा किया जाता है कि जेडीयू और भाजपा के रिश्तों में कहीं कोई दरार नहीं है. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. बिहार की राजनीति में दोनों दल साथ रहते हुए भी एक दूसरे पर सवाल खड़े करते रहे हैं. ऐसे कई मौके आये जब भाजपा नेताओँ ने  नीतीश कुमार की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने नवरात्रा में शिक्षकों की छुट्टी का मुद्दा उठाकर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. साथ ही अपने आप को सबसे बड़े हिंदु हितैषी साबित करने की चाल चली है. गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया. केंद्रीय मंत्री के ट्वीट से खलबली मच गई. गिरिराज सिंह के ट्वीट के बाद सहयोगी दल जेडीयू ने तनिक भी देरी नहीं की. तुरंत ही करारा जवाब दिया. 

नवरात्र में शिक्षकों की छुट्टी और फलाहार कराने की मांग

दरअसल, गिरिराज सिंह ने ट्वीट में लिखा, '' मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूँ कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 से 12 तक की छुट्टी दी जाए.'' यानि गिरिराज सिंह ने दुर्गा पुजा में दस दिनों की छुट्टी देने की मांग कर दी. गिरिराज सिंह के इस डिमांड पर जेडीयू का जवाब आ गया. जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने गिरिराज सिंह के ट्वीट का जवाब दिया. लिखा...''  मैं माननीय केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह @girirajsinghbjp से पावन पर्व नवरात्र के अवसर पर उनसे अपने निजी कोष से पटना सहित पूरे राज्य में फलाहार व्यवस्था करने का मांग करता हूं.'' भाजपा के फायर ब्रांड नेता ने शिक्षकों को दस दिनों की छुट्टी की मांग कर दी, तो जेडीयू ने गिरिराज सिंह से साफ कहा कि आप अपने निजी पैसे से नवरात्र के मौके पर पूरे राज्य में फलाहार कराने की व्यवस्था करा दें. 

Nsmch

 

Editor's Picks