Bihar Politics: बिहार में स्मार्ट मीटर के सवाल पर घमासान मचा हुआ है. अब एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी ने भी विपक्ष की मांग का समर्थन किया है. विपक्ष लगातार स्मार्ट मीटर की खामियों को गिनाते हुए इसके लगाने का विरोध कर रहा है. राजद ने तो धरना प्रदर्शन तक की बात कही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार इसके खिलाफ आवाज बुंलंद कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि स्मार्ट मीटर बहुत गलत हुआ है, अब उसके चेंज के लिए एक अभियान चला है, मैं भी सरकार से मांग करता हूं ,खासकर नीतीश कुमार और बिजली मंत्री से की स्मार्ट मीटर में बहुत गड़बड़ियां है, गड़बड़ियों को दूर करके लोगों को निश्चित तौर पर राहत दे।स्मार्ट मीटर गरीबों के यहां लग रहा है पर मंत्री जीतन राम ने कहा कि स्मार्ट मीटर सब के यहां लग रहा है .
मांझी ने कहा कि स्मार्ट मीटर के सवाल पर मांझी ने भी कहा बहुत गलत हो रहा है इसे चेंज होना चाहिए.
तो वहीं बिहार में जाति के नाम पर लालू और जीतन राम मांझी के बीच घमासान मचा हुआ है, कोई किसी को गरेरी कह रहा है तो कोई किसी को शर्मा कह रहा है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार