बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Big Breaking: सांसद वीणा देवी के पुत्र की हत्या हुई, दुर्घटना नही था, पति एमएलसी दिनेश सिंह ने ही उठा दिया सवाल

Big Breaking: सांसद वीणा देवी के पुत्र की हत्या हुई, दुर्घटना नही था,  पति एमएलसी दिनेश सिंह ने ही उठा दिया सवाल

मुजफ्फरपुर जिले में जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी . घटना 23 सितंबर, 2024 को हुई, जब छोटू सिंह अपनी बुलेट पर जा रहे थे. जैतपुर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की मौत पर लोग सवाल खड़े कर रहे थे .अब छोटू सिंह के पिता और एमएलसी दिनेश सिंह ने भी सवाल खड़ा कर दिया है. सासंद वीणा देवी के पुत्र की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत मामले में आया नया मोड़ आ गया है.  जदयू एमएलसी दिनेश सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया है जिसमें साजिश के तहत अपने पुत्र छोटू सिंह के हत्या की कही है. 

वहीं बात पूरे घटनाक्रम को लेकर दिवंगत छोटू सिंह के परिजन हत्या की बात कह रहे हैं. परिजनों का कहना है कि छोटू सिंह की दर्दनाक मौत जैसे हुई है वह संदेहास्पद है.

बता दें वहीं  वीणा देवी के भगवानपुर स्थित  आवास पर पहुंचे मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक  विजेन्द्र चौधरी ने राहुल सिंह उर्फ छोटू सिंह के मौत की घटना पर सवाल उठाए । उन्होंने कहा कि किस नीयत से किसने क्या किया है। इसकी जांच होनी चाहिए ।

आरोप के बाद पुलिस जांच के बाद हीं पता चलेगा कि सांसद वीणा देवी के पुत्र छाटू सिंह की  मौत सड़क दुर्घटना में हुई या हत्या किया गया है. 

बहरहाल एमएलसी दिनेश सिंह और सांसद वीणा देवी के पुत्र छोटू सिंह की मौत पर सवाल खुद दिनेश सिंह ने उठाया पुलिस को आवेदन दिया है जिसमें साजिश के तहत अपने पुत्र छोटू सिंह के हत्या की कही है. 

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks