बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश की अनुशंसा के बाद भी मुकेश सहनी को नहीं मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा, एक महीने से पुलिस मुख्यालय में पड़ी है फाइल

सीएम नीतीश की अनुशंसा के बाद भी मुकेश सहनी को नहीं मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा, एक महीने से पुलिस मुख्यालय में पड़ी है फाइल

PATNA : VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के जान के ख़तरे को देखते हुए गृह विभाग ने पिछले महीने वाई प्लस की सुरक्षा देने का फैसला किया था। इसको लेकर बिहार मुख्यालय को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पत्र लिखकर अनुशंसा भी की थी,  लेकिन इसके बाद भी अब तक पुलिस मुख्यालय ने अभी तक मुकेश सहनी को सुरक्षा नहीं दी है। वहीं अब गृह मंत्रालय के आदेश की अनदेखी करने को लेकर पार्टी ने अपनी चिंता जाहिर की।  VIP के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि बिहार सरकार सुरक्षा प्रदान करने में भेदभाव कर रही है। जब हमारे नेता के जान के ख़तरे को देखते हुए गृह विभाग ने Y प्लस की सुरक्षा नियम अनुसार देने की अनुशंसा की तो सुरक्षा देने में देर क्यों की जा रही है समझ से परे है। मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद यह लेटर गृह विभाग ने लिखा था।

Editor's Picks