PATNA : स्मार्ट मीटर को लेकर बिहार में राजनीतिक घमासान शुरू है। बिहार के तमाम विपक्षी दल स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार प्रर्दशन कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो स्मार्ट मीटर को चीटर मीटर कह दिया । तो वहीं कांग्रेस ने भी स्मार्ट मीटर को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोगों का संकल्प है कि बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देना है।सरकार स्मार्ट मीटर के माध्यम से लोगों को चूना लगाने की साजिश रच रही है। सरकार बड़े –बड़े उद्योगपति के दबाव में काम कर रही है। राज्यसभा सासंद ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी और अडानी के दबाव में है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस घऱ में पहले मीटर में 1000 रूपए का बिजली बिल आता था । अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद उसी घर में 4000 से ज्यादा का बिजली बिल आ रहा है।
सरकार को बाढ़ पिड़ितो की चिंता नहीं
बाढ़ की समस्या पर बोलते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से सरकार में है। मुख्यमंत्री हमेशा बाढ़ से निजात दिलाने की बात करते आ रहे हैं। लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि आधा बिहार बाढ़ की चपेट में है। सरकार के तरफ से जनता का सुध लेने वाला कोई नहीं है।
गांधी जंयती पर बापू को किया याद
गांधी जंयती पर अखिलेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य औऱ अहिंसा के बल पर ब्रिटिश हूकूमत को भारत से हटाने का काम किए । लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनको याद करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने बाले लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपना जीवन सादा जीवन उच्च विचार को अपनाया। गरीबों को मुख्य धारा में लाने में उनकी अहम भूमिका रही । स्वर्गीय प्रजापति मिश्र जी को भी बिहार कांग्नेस अध्यक्ष ने उनके जयंती पर यादा किया । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रजापति मिश्र जाने माने स्वतंत्रता सेनानी थे । उन्होंने भी आजादी के आदोंलन में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ।
राम रहीम के पैरोल पर भी बोले
राम रहीम के पैरोल से जुड़े सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि किसी को पैरोल दिलावा ले कुछ नहीं चलने वाली है। राज्यसभा सांसद ने दावा करते कहा कि कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की वहां करारी हार होने वाली है। जन सुराज के लॉन्च से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि सभी को आजादी है पार्टी बनाने की । उनको शुभकामनाए है आज से उनकी असली परीक्षा शुरू होगी ।