लखनऊ: सुल्तानपुर लूट कांड का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद समाजवादी पार्टी ने खूब हंगामा किया था मंगेश यादव के एनकाउंटर को फर्जी बताया था जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई थी। अब इसी सुल्तानपुर लूट कांड मामले में 1 लाख का इनामी आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद एक बार फिर यूपी की राजनीति में हड़कंप मच गया है।
आपको याद होगा कि मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था एसटीएफ पर भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे की चप्पल पहनकर कोई कैसे एनकाउंटर कर सकता है इसके साथ योगी सरकार को भी अखिलेश यादव ने घेरा था उन्होंने कहा था कि इस सरकार में एक जाति विशेष को देखकर एनकाउंटर हो रहा है कांग्रेस भी मंगेश यादव केस में मौका पाकर कूद गई थी और सभी ने इस एनकाउंटर को फर्जी कर दिया था मगर अब इसी केस में शामिल और मंगेश के साथी रहे अनुज प्रताप सिंह को भी एसटीएफ ने मार गिराया है।
इसी मुद्दे को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। अपराधी की कोई जाति नहीं होती है अपराधी अगर अपराध करेगा तो उसकी सजा उसको सरकार देगी। 67 मुसलमान मारा गया, 20 ब्राह्मण मारा गया, 19 राजपूत और 16 यादव, 24 अति पिछड़ा मारा गया, 26 अन्य लोग मारे गए तो इन पर चर्चा विपक्ष क्यों नहीं करता है। कि इतने लोग क्यों मारे गए। अगर वह जाति गिना रहे हैं तो सबकी जाती क्यों नहीं बताते उसपर चर्चा क्यों नहीं करते.