बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपी एसटीएफ ने लूट कांड के आरोपी को किया ढेर, बेटे की मौत पर बोले पिता - अखिलेश यादव की इच्छा को पुलिस ने किया पूरा

यूपी एसटीएफ ने लूट कांड के आरोपी को किया ढेर, बेटे की मौत पर बोले पिता - अखिलेश यादव की इच्छा को पुलिस ने किया पूरा

DESK : यूपी के सुल्तानपुर में 28 अगस्त को भारत ज्वेलर्स के शोरूम में डेढ़ करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी  व एक लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह को इनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब मारे गए आरोपी अनुज के पिता ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब शायद अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई है। पुलिस ने मेरे बेटे का भी इनकाउंटर कर दिया है। अनुज के पिता धर्मराज सिंह ने यह बयान अखिलेश के उन आरोपो के बाद आया है. जिसमें सपा सांसद ने पुलिस पर जाति देखकर इनकांउटर करने का आरोप लगाया था। बता दें कि इसी मामले में कुछ दिन पहले पहले यूपी एसटीएफ ने मंगेश यादव नाम के युवक को मार गिराया था। 

मामले में पुलिस की गोलियों को शिकार हुए अनुज के पिता ने कहा कि अखिलेश यादव जी की इच्छा पूरी हो गई। कम से कम ठाकुरों का एनकाउंटर करके उनकी इच्छा की पूर्ति तो हो गई। जिनसे ऊपर 35-40 केस हैं उसका एनकाउंटर नहीं हो रहा है और जिस पर 1-2 केस हैं, उसका एनकाउंटर कर दिया जा रहा है। सरकार की जैसी मर्जी हो, वो वैसा कर सकती है।

वहीं बहन अमीषा सिंह का कहना है कि जो भी हो रहा बहुत गलत है। सरकार मनमानी कर रही है। अगर किसी ने अपराध किया है तो उसको सजा कानून देगा लेकिन पुलिस ऐसे एनकाउंटर में मार रही है। पुलिस को वर्दी दी गई है जिसका गलत फायदा उठा रही है। बहना का कहना था कि इस लूटकांड में 15 लोग शामिल थे, उन सभी का इनकाउंटर होना चाहिए।


Editor's Picks