बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IAS टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 सेकंड में 7 बार झुकाए सिर, वीडियो वारयल ,जानें क्या रहा लोगों का रिएक्शन

कुछ लोग टीना डाबी के इस जेस्चर को उनकी शिष्टाचारिता और सम्मान का प्रतीक मानते हैं, तो वहीं कुछ इसे एक अधिकारी की गरिमा के खिलाफ मानते हैं।

IAS टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 सेकंड में 7 बार झुकाए सिर, वीडियो वारयल ,जानें क्या रहा लोगों का रिएक्शन
IAS ऑफिसर टीना डाबी की वीडियो वायरल- फोटो : SOCIAL MEDIA

IAS टीना डाबी: हाल ही में सोशल मीडिया पर राजस्थान के बाड़मेर की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और IAS ऑफिसर टीना डाबी तथा बीजेपी नेता सतीश पूनिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीना डाबी को सतीश पूनिया के सामने विनम्रता से हाथ जोड़ते और सिर झुकाते देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। आइए जानते हैं इस घटना से जुड़े विस्तृत पहलुओं और लोगों के विचारों को।


वीडियो में क्या है?

सतीश पूनिया, जो कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं, अपने जन्मदिन के अवसर पर बाड़मेर पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद टीना डाबी ने उनका स्वागत किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट SUV में आते हुए पूनिया गाड़ी से बाहर निकलते हैं, और उनका सामना टीना डाबी से होता है। टीना, आदर और सम्मान के भाव के साथ, हाथ जोड़ते हुए और सिर झुकाते हुए उनका स्वागत करती हैं। सात सेकंड के इस वीडियो में, टीना डाबी पाँच बार सिर झुकाती हैं और आठ बार हाथ जोड़कर विनम्रता दर्शाती हैं।




सतीश पूनिया की प्रतिक्रिया

इस मुलाकात के दौरान, पूनिया ने भी टीना डाबी की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने टीना की बाड़मेर को साफ-सुथरा बनाने की पहल की तारीफ करते हुए कहा, "दादागिरी करके, सफाई करवा रही हो। डस्टबिन लगवा रही हो। अच्छा है, अच्छा है। बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जाएगा।" उनके इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने टीना डाबी के कार्यों को सकारात्मक रूप में देखा और उनकी सराहना की।


सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

 कुछ लोग टीना डाबी की इस आदर भाव के लिए सराहना कर रहे हैं। उनका मानना है कि एक प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि के बीच इस तरह का सम्मान दिखाना एक अच्छी बात है। एक यूजर ने लिखा, "यदि अधिकारी और जनप्रतिनिधि के बीच ऐसा जेस्चर हो, तो विकास अच्छे से होता है।" कई यूजर्स ने इसे सामान्य शिष्टाचार का हिस्सा मानते हुए समर्थन किया।

वहीं, दूसरी ओर, कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई। उनका मानना है कि एक आईएएस अधिकारी का किसी पॉलिटिशियन के सामने इस तरह से सिर झुकाना उनकी गरिमा के खिलाफ है। एक यूजर ने कहा, "किसी पॉलिटिशियन के आगे यूं एक IAS का झुकना शोभा नहीं देता।" ऐसे लोगों का कहना है कि टीना डाबी का यह जेस्चर प्रशासनिक अधिकारी की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को दर्शाने में कमी लाता है।


एक प्रेरणादायक आईएएस अधिकारी

टीना डाबी 2015 में हुई यूपीएससी परीक्षा में टॉप कर पहली रैंक प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की आईएएस अधिकारी बनीं। उन्होंने मात्र 22 वर्ष की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर एक मिसाल कायम की। टीना राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और अपनी कार्यशैली और दृढ़ता के लिए जानी जाती हैं। उनके कार्यकाल में बाड़मेर में कई स्वच्छता और विकास के काम हुए हैं, जिनकी सराहना जनता के साथ-साथ उनके सीनियर अधिकारियों ने भी की है।

Editor's Picks