बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Income Tax Raid: ट्रांसपोर्टर के घर रेड में पहली दफा मिला रिकॉर्ड 45 KG सोना, इनकम टैक्स ने कहा- एक रेड में आज तक नहीं मिला था इतना गोल्ड

Income Tax Raid: आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार एक ट्रांसपोर्टर के घर से छापेमारी कर रिकॉर्ड 45 किलो सोना बरामद किया है। इस बरामदगी के बाद इनकम टैक्स के अधिकारी भी दंग रह गए।

Income Tax Raid
45 KG gold was found in raid- फोटो : Reporter

Income Tax Raid:  उदयपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी टीकम सिंह राव के घर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग ने 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक छापेमारी की। इस दौरान 137 करोड़ रुपये की अघोषित आय, 50 किलो सोना और 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इसकी जानकारी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने सोमवार को दी है। 

45 किलो सोना बरामद

दरअसल, आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि टीकम सिंह राव बिना बिल और बिल्टी के नकद सामान का परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना के तहत आयकर विभाग ने उदयपुर, जयपुर, बांसवाड़ा, मुंबई और अहमदाबाद में टीकम सिंह के 23 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में 50 किलो सोना (जिसमें से 45 किलो अघोषित), 4 करोड़ रुपये नकद और 137 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला।

काली कमाई का करता था ऐसे इस्तेमाल

जानकारी अनुसार टीकम सिंह राव ने अपनी काली कमाई को लग्जरी कारों, होटलों और प्रॉपर्टी में निवेश किया था। टीकम सिंह राव के छोटे भाई गोविंद सिंह राव बांसवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। टीकम सिंह राव खुद को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पेश करते थे और योग गुरु बाबा रामदेव के साथ उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। टीकम सिंह  ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़ा है। आरोपी पर ट्रांसपोर्टेशन के आरोप लगे हैं। 

यह मामला क्यों महत्वपूर्ण है?

बताया जा रहा है कि राजस्थान में आयकर विभाग द्वारा की गई यह सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। यह मामला काले धन और कर चोरी के मुद्दे को उजागर करता है। राजनेताओं के साथ व्यापारियों के संबंधों पर सवाल उठाता है। यह मामला दिखाता है कि लोग अपनी असली पहचान छिपाने के लिए कैसे सामाजिक कार्य करते हैं। इनकम टैक्स अधिकारियों ने बताया कि हमने एक ही रेड में 45 किलो गोल्ड जब्त किया। बरामद गोल्ड की बाजार में कीमत 38 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 

28 नवंबर से  चल रहा था रेड

जानकारी अनुसार 28 नवंबर को ट्रांसपोर्ट कंपनी के उदयपुर सहित जयपुर, बांसवाड़ा, मुंबई और अहमदाबाद के दफ्तरों, घर, फार्म हाउस, रिसॉर्ट सहित 23 ठिकानों पर रेड डाली गई थी। दूसरे दिन 29 नवंबर को टीकम सिंह के उदयपुर स्थित घर से 25 किलो सोना और 3 करोड़ रुपए मिले थे। 30 नवंबर को 7 बैंक लॉकर खोले गए। इनमें से भी 25 किलो सोना और 2 करोड़ रुपए कैश मिले। इस तरह कुल 50 किलो सोना 5 करोड़ रुपए नकद मिले थे। इसमें 5 किलो सोना और एक करोड़ रुपए घोषित आय में हैं। आयकर विभाग अभी भी जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच कर रहा है। संभावना है कि इस मामले में और भी खुलासे होंगे।

Editor's Picks