champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। मगर आज खेले जाने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच के परिणाम के बाद यह साफ हो जाएगा कि सेमीफाइनल मैच किन टीमों के बीच होंगे। दूसरी ओर, ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं।
सेमीफाइनल शेड्यूल: भारत किससे खेलेगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप-ए में टॉप करने वाली टीम का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे स्थान की टीम से होगा। वहीं, ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का सामना ग्रुप-ए में दूसरे स्थान की टीम से होगा।
अगर भारतीय टीम आज के मैच में न्यूजीलैंड को हराने में सफल रहती है, तो वह ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहेगी और उसका मुकाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा। लेकिन अगर भारत को हार मिलती है, तो उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
चार पूर्व चैंपियंस के बीच मुकाबलाइस बार के सेमीफाइनल मुकाबले खास हैं क्योंकि इसमें सभी चार टीमें—भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका—कम से कम एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी हैं।
भारत ने 2002 और 2013 में ट्रॉफी जीती है।
ऑस्ट्रेलिया 2006 और 2009 में विजेता रहा।
न्यूजीलैंड ने 2000 में ट्रॉफी उठाई थी।
दक्षिण अफ्रीका ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जब इसे ICC नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज का मैच न केवल सेमीफाइनल शेड्यूल को अंतिम रूप देगा बल्कि यह भी तय करेगा कि भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा या दक्षिण अफ्रीका से। सभी सेमीफाइनल मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि ये सभी टीमें पहले से ही चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन रह चुकी हैं।
सेमीफाइनल शेड्यूल:
पहला सेमीफाइनल: 4 मार्च, दुबई स्टेडियम
दूसरा सेमीफाइनल: 5 मार्च, लाहौर गद्दाफी स्टेडियम