Champions Trophy 2025 Semifinal: ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पटखानी देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा रिलेक्स नजर आए और उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक दिन की छुट्टी दे दी। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से ले लिया और अब 9 मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल पर फोकस करेगी। आज यानी 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा, जिसके बाद तय होगा कि भारत का मुकाबला फाइनल में किससे होगा। सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की।
रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने कहा कि"आखिरी गेंद फेंके जाने तक कुछ भी निश्चित नहीं होता। हमें पहली पारी के बाद लगा कि यह एक अच्छा स्कोर है, लेकिन इसे हासिल करने के लिए हमें बेहतरीन बल्लेबाजी करनी थी। पिच आसान नहीं थी, लेकिन हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए संयम बनाए रखा।" उन्होंने पिच की स्थिति को लेकर कहा कि,"आज की पिच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच से बेहतर थी, लेकिन इसकी प्रकृति अनिश्चित थी। हमारा फोकस अच्छी क्रिकेट खेलने और स्थिति को समझने पर था, न कि पिच को लेकर ज्यादा सोचने पर।"
छह गेंदबाजी विकल्प और बैटिंग डेप्थ की रणनीति
रोहित ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि, "मैं चाहता था कि हमारे पास छह गेंदबाजी विकल्प हों और साथ ही बैटिंग भी नंबर 8 तक मजबूत बनी रहे। इसे संतुलित करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने टीम सेलेक्शन में इस पर विस्तार से चर्चा की थी।"
विराट कोहली की सराहना
विराट कोहली की पारी की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि "उन्होंने इतने सालों से हमारे लिए यह किया है। हम विराट और श्रेयस के बीच बड़ी साझेदारी चाहते थे, जो बेहतरीन रही। इसके बाद अक्षर और विराट, फिर केएल और विराट के बीच छोटी साझेदारियों ने भी अहम भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या ने आखिर में जो कुछ बड़े शॉट लगाए, वे भी जीत में महत्वपूर्ण रहे।"
फाइनल से पहले खिलाड़ियों को आराम की सलाह
रोहित ने खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म को लेकर संतोष जताते हुए कहा कि "जब आप फाइनल में होते हैं, तो जरूरी होता है कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों। हमारी टीम के हर खिलाड़ी ने मौकों का फायदा उठाया और यह हमें आत्मविश्वास देता है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों मजबूत टीमें हैं, इसलिए वे सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं। लेकिन फिलहाल मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी आराम करें और थोड़ा रिलेक्स करें।"
फाइनल पर फोकस
उन्होंने आगे कहा कि "चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों पर जबरदस्त दबाव होता है और वे भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। इसलिए, थोड़ा ब्रेक लेना और फिर फाइनल पर फोकस करना जरूरी है। हमारे पास कुछ समय है, जो हमारे लिए फायदेमंद रहेगा।" अब सबकी नजरें 9 मार्च को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर टिकी हैं, जहां टीम इंडिया एक और आईसीसी खिताब अपने नाम करने के लिए उतरेगी।