रफ्तार का राजा - 12 साल बाद बिस्तर से उठे माइकल शूमाकर; व्हीलचेयर पर दिग्गज को देख प्रशंसकों की जागी उम्मीद

करीब 12 वर्षों से बिस्तर पर जिंदगी बिता रहे पूर्व फॉर्मूला-1 चैंपियन माइकल शूमाकर अब पूरी तरह बिस्तर तक सीमित नहीं हैं। वे अब व्हीलचेयर पर बैठकर अपने घर में घूम-फिर सकते हैं।

रफ्तार का राजा - 12 साल बाद बिस्तर से उठे माइकल शूमाकर; व्ही

N4N Desk  - करीब 12 वर्षों से बिस्तर पर जिंदगी बिता रहे पूर्व फॉर्मूला-1 चैंपियन माइकल शूमाकर अब पूरी तरह बिस्तर तक सीमित नहीं हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, वे अब व्हीलचेयर पर बैठकर अपने घर में घूम-फिर सकते हैं। हालांकि वे अब भी सार्वजनिक जीवन से दूर हैं, लेकिन व्हीलचेयर पर उनकी यह सक्रियता उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी उम्मीद लेकर आई है। 

जिनेवा स्थित घर में चल रहा है इलाज

शूमाकर वर्तमान में जेनेवा लेक के पास माजोरका स्थित अपने घर में हैं। उनकी पत्नी कोरिना उनका पूरा ख्याल रख रही हैं और एक विशेषज्ञ मेडिकल टीम चौबीसों घंटे उनकी निगरानी और सेवा में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार, शूमाकर अपने आसपास हो रही कुछ चीजों को समझने लगे हैं, हालांकि वे अभी भी पूरी तरह सभी चीजों को समझ पाने की स्थिति में नहीं हैं। इससे पहले खबर आई थी कि वे केवल अपनी पलकें झपकाकर संवाद कर पाते हैं। 

हादसे से अब तक का घटनाक्रम

  • दिसंबर 2013: फ्रेंच एल्प्स में स्कीइंग के दौरान शूमाकर के सिर में गंभीर चोट आई थी।चोट के बाद वे लंबे समय तक कोमा में रहे और तब से उनका इलाज निजी तौर पर चल रहा है। इस महीने की शुरुआत में उनकी बेटी जिना मारिया ने माता-पिता के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा, "सबसे अच्छे। जन्मदिन मुबारक पापा।"हाल ही में उनके पुराने दोस्त रिचार्ड होपकिंस ने चिंता जताई थी कि शायद प्रशंसक अब शूमाकर को दोबारा कभी न देख पाएं, क्योंकि उनका इलाज बहुत ही निजी और सुरक्षा के घेरे में चल रहा है।