Cricket news - शुभमन गिल की पारी देख क्रिकेट के भगवान ने की तारीख, फैंस ने पूछ लिया सारा से शादी वाला सवाल, जानें क्या मिला जवाब
Cricket news - इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर रहे शुभगन गिल और सारा तेंदूल्कर की शादी की लेकर अब सीधे सचिन तेंदूल्कर से सवाल किया गया है। जानें तेंदूल्कर ने इस पर क्या कहा है।

Patna - भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनाए जाने के बाद शुभमन गिल इंग्लैंड में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 269 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने कई नए रिकॉर्ड बनाए। जिसकी तारीफ कई दिग्गज क्रिकेटरों ने की। जिसमें एक नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदूल्कर भी शामिल हैं। उन्होंने गिल की पारी को शानदार बताया।
तेंदूल्कर ने गिल की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। सचिन ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा द्वारा दिखे इंटेंट और कमिटमेंट को देखर बहुत ख़ुशी हुई. बहुत अच्छा खेले."
जिसके बाद कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने उनसे बेटी सारा तेंदूल्कर और गिल की शादी का सवाल पूछ लिया। यूजर ने लिखा, "सारा तेंदुलकर की शादी की खबर कब सुना रहे हो, शुभमन अगली पारी के लिए तैयार है। हालांकि सचिन ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।
बता दें कि सोशल मीडिया पर सारा एक्टिव नजर आती हैं और उनके इंस्टाग्राम लगभग 9 मिलियन फॉलोवर्स है। फिलहाल, सारा तेंदुलकर अभी भारत में नहीं हैं. वह यूरोप में हैं. सारा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह अभी स्विट्ज़रलैंड के शहर ज्यूरिख में हैं।
गिल के साथ अफेयर और ब्रेकअप की चर्चा
सारा और गिल के अफेयर की चर्चा अक्सर सोशल मीडिया पर होती रही है। हालांकि कुछ महीने पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थी। जिसके बाद गिल का नाम टीवी की एक एक्ट्रेस के संग जुड़ा था।