IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत का चमत्कार! 311 रन से पिछड़ने के बाद मैच ड्रॉ, गिल-सुंदर-जडेजा ने रचा इतिहास

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने 311 रन से पिछड़ने के बावजूद मैच ड्रॉ कराया। गिल, जडेजा और सुंदर के शतकों ने करिश्मा कर दिखाया।

IND vs ENG 4th Test
भारतीय टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन- फोटो : SOCIAL MEDIA

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने क्रिकेट इतिहास का एक अविस्मरणीय पल दर्ज किया है। जहां पहली पारी में इंग्लैंड ने 311 रनों की विशाल बढ़त लेकर भारत को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया था, वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में ऐसा संघर्ष दिखाया कि यह मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल हो गए।

इस चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत को 5 सेशन तक बल्लेबाजी करनी थी, जो लगभग नामुमकिन सा लग रहा था, खासकर तब जब टीम ने 0 के स्कोर पर अपने दो अहम विकेट – यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन गंवा दिए।

शुभमन गिल, जडेजा और सुंदर ने दिखाई बल्लेबाजी की क्लास

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जो किया, वह क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।शुभमन गिल ने शानदार 103 रनों की पारी खेली और मोर्चा संभाला।वाशिंगटन सुंदर ने संयम से खेलते हुए नाबाद 101 रन बनाए।रवींद्र जडेजा ने टेस्ट इतिहास की एक और यादगार पारी खेलते हुए नाबाद 107 रन बनाए।वहीं केएल राहुल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली, हालांकि वह शतक से चूक गए।इस बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 143 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 425 रन बनाए और मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा।

इंग्लैंड की पहली पारी में रूट और स्टोक्स का दबदबा

इससे पहले, इंग्लैंड ने पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।जो रूट ने 150 रन की क्लासिकल पारी खेली।बेन स्टोक्स ने 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली और गेंदबाजी में भी 5 विकेट लिए।भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमट गई थी, जिससे इंग्लैंड को 311 रनों की बढ़त मिली।

दो साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ कोई टीम टेस्ट मैच ड्रॉ कर पाई

इस मुकाबले का ड्रॉ होना अपने आप में खास रहा क्योंकि 739 दिन (लगभग दो साल) बाद इंग्लैंड के खिलाफ कोई टीम टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल हुई है। इससे पहले 19 जुलाई 2023 को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट ड्रॉ कराया था।