Ind vs Eng 4th test: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास! 51 साल बाद मैनचेस्टर में कायम किया ये रिकॉर्ड

Ind vs Eng 4th test: भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मैनचेस्टर टेस्ट में अर्धशतक जड़कर 51 सालों का सूखा खत्म किया और इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे किए। जानिए पूरी उपलब्धि।

 Ind vs Eng 4th test
इंडिया बनाम इंग्लैंड 4th टेस्ट- फोटो : social media

Ind vs Eng 4th test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 23 जुलाई 2025 को जब भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतरे, तो शायद किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वो 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। जायसवाल ने 58 रन की शानदार पारी खेलते हुए मैनचेस्टर में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बनने का गौरव प्राप्त किया — वो भी 1974 के बाद पहली बार। इससे पहले इस मैदान पर आखिरी बार सुनील गावस्कर ने 1974 में अर्धशतक (या उससे ज्यादा) लगाया था।

लॉर्ड्स की नाकामी को मैनचेस्टर में बनाया इतिहास

लॉर्ड्स टेस्ट में असफलता के बाद जायसवाल पर प्रदर्शन का दबाव था, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की। सिर्फ अर्धशतक ही नहीं, बल्कि इस पारी के दौरान 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। बल्लेबाजी में धैर्य, तकनीक और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। भारतीय ओपनर के तौर पर मैनचेस्टर के रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया। इस पारी ने दिखा दिया कि जायसवाल अब भारत के विश्वसनीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज बन चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन

जायसवाल ने सिर्फ इस टेस्ट में ही इतिहास नहीं रचा, बल्कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। ये आंकड़ा उन्होंने सिर्फ 16 पारियों में हासिल किया है, जो अपने आप में शानदार है।

जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड:

मैच: 9

पारियां: 16

रन: 1003

औसत: ~67

शतक: 3

अर्धशतक: 5

भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन सबसे कम पारियों में पूरे किए

खिलाड़ी    पारियां

सचिन तेंदुलकर    15

राहुल द्रविड़    15

यशस्वी जायसवाल    16

(20वां भारतीय बल्लेबाज, 4वें भारतीय ओपनर)