PBKS vs RR Match: IPL 2025 में पंजाब को मिली पहली हार! राजस्थान रॉयलस ने की वापसी, श्रेयस अय्यर की टीम को 50 रनों से दी शिकस्त, फॉर्म में लौटे आर्चर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मुल्लांपुर में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया।

PBKS vs RR Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मुल्लांपुर में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम राजस्थान का सामना करने से पहले इस सीजन में अपराजेय थी, जिसने आरामदायक जीत हासिल की। इस बीच, जीत के साथ, संजू सैमसन अब शेन वॉर्न को पीछे छोड़कर आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।
RR का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 67 रन की बेहतरीन पारी खेली। यशस्वी ने अपने ट्रेडमार्क आक्रमक अंदाज में खेलते हुए मैदान के हर कोने में चौके-छक्कों की बौछार की।उनका साथ निभाया रियान पराग ने, जिन्होंने 43 रन की तूफानी पारी खेली और अंतिम ओवरों में स्कोर को 200 पार पहुंचाया। राजस्थान की बल्लेबाज़ी में मध्य क्रम ने भी अच्छा योगदान दिया, जिससे टीम एक मजबूत स्थिति में रही।
जोफ्रा आर्चर ने उड़ाया पंजाब का टॉप ऑर्डर
जवाब में खेलने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने प्रियांश आर्य को क्लीन बोल्ड कर टीम को झटका दिया। यही नहीं, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को भी बोल्ड कर दिया गया।प्रभसिमरन सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए और मार्कस स्टोइनिस भी कोई कमाल नहीं कर सके, केवल 1 रन पर पवेलियन लौट गए। 43 रन तक पंजाब के 4 विकेट गिर चुके थे, जिससे टीम दबाव में आ गई।
नेहाल वढेरा और मैक्सवेल की साझेदारी
बिखरती बल्लेबाज़ी के बीच नेहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने 78 रनों की साझेदारी कर टीम को राहत दी। नेहाल ने शानदार 62 रन बनाए जबकि मैक्सवेल ने तेज 30 रन जोड़े। लेकिन, जैसे ही पंजाब की उम्मीदें बनती दिखीं, दोनों बल्लेबाज़ दो गेंदों के अंदर आउट हो गए।इसके बाद टीम फिर से बिखर गई और निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 155 रन ही बना सकी, जिससे उसे 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब की जीत की हैट्रिक टली
इस हार से पहले पंजाब किंग्स IPL 2025 में लगातार दो मैच जीत चुकी थी। पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया, फिर लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंदा। अगर आज भी जीत मिलती तो यह टीम की लगातार तीसरी जीत होती, लेकिन राजस्थान ने इनकी विजय यात्रा पर विराम लगा दिया।
मैन ऑफ द मैच और आंकड़े
मैन ऑफ द मैच: यशस्वी जायसवाल (67 रन)
राजस्थान रॉयल्स स्कोर: 205/5 (20 ओवर)
पंजाब किंग्स स्कोर: 155/9 (20 ओवर)
जीत का अंतर: 50 रन
जोफ्रा आर्चर: 4 ओवर, 18 रन, 3 विकेट
आर्चर की आग उगलती गेंदबाज़ी
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 में अपनी मजबूती का परिचय दिया और पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराकर एक सशक्त संदेश भेजा। यशस्वी की बल्लेबाज़ी और आर्चर की आग उगलती गेंदबाज़ी ने इस मैच को राजस्थान के पक्ष में झुका दिया। अब देखना यह होगा कि क्या राजस्थान इस लय को कायम रख पाएगा।