Rishabh pant Record: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत का कमाल! चोट के बावजूद रच दिया इतिहास
Rishabh pant Record: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत ने चोट के बावजूद 54 रनों की पारी खेलते हुए एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। जानें कैसे वह भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बनते जा रहे हैं।

Rishabh pant Record: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जोफ्रा आर्चर की गेंद पर पैर के अंगूठे में चोट लग गई। यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा।
लेकिन क्रिकेट का मैदान जज़्बे की परीक्षा लेता है — और पंत ने इसे पूरे आत्मबल से पार किया। दूसरे दिन, जब उनका बल्लेबाजी करना मुश्किल लग रहा था, तब वे लंगड़ाते हुए मैदान पर लौटे, और 75 गेंदों में 54 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल डाली।
एमएस धोनी का रिकॉर्ड टूटा – एक सीरीज में सबसे ज्यादा फिफ्टी
इस पारी के साथ पंत ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक अहम रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अब तक का रिकॉर्ड:
खिलाड़ी सीरीज फिफ्टी की संख्या
फारुख इंजीनियर 1972-73 बनाम इंग्लैंड 4
एमएस धोनी 2008-09 बनाम ऑस्ट्रेलिया 4
एमएस धोनी 2014 बनाम इंग्लैंड 4
ऋषभ पंत 2025 बनाम इंग्लैंड 5
पंत के पास अभी तीन और पारियाँ बाकी हैं – यानी यह रिकॉर्ड और भी मज़बूत हो सकता है।
पंत की इस सीरीज में अब तक की फॉर्म:
पहला टेस्ट: 62 रन
दूसरा टेस्ट: 58 रन
तीसरा टेस्ट: 71 रन
चौथा टेस्ट (1st पारी): 54 रन
चोट के बावजूद निरंतरता
क्या बनाता है इस रिकॉर्ड को खास?
एक ही सीरीज में 5 फिफ्टी, वो भी गेस्ट टीम के रूप में इंग्लैंड में विकेटकीपर दबाव में बल्लेबाजी करता है चोट, विकेटकीपिंग और रन बनाने का ट्रिपल बर्डन। पंत ने ये रिकॉर्ड तब बनाया जब भारत की बल्लेबाजी मुश्किल में थी।