बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वायरल वीडियो में दिखी कबाड़ चुनने वाले बच्चे की रईसी! खुले हाथ से बांट दिए 500 के नोट, बाकी बचे दिए उड़ा, सच्चाई जान चौंक जाएंगे आप

यह वीडियो 2016 की नोटबंदी और उसके प्रभावों की झलक दिखाता है। साथ ही, यह हमें समय की अनिश्चितता और जीवन की वास्तविकता का एहसास कराता है। आप भी इस वीडियो को देखकर अपनी राय कमेंट कर सकते हैं।

वायरल वीडियो में दिखी कबाड़ चुनने वाले बच्चे की रईसी! खुले हाथ से बांट दिए 500 के नोट, बाकी बचे दिए उड़ा, सच्चाई जान चौंक जाएंगे आप
वायरल वीडियो में दिखी बच्चें की रईसी- फोटो : social media

viral video: आज से 9 साल पहले यानी साल 2016 में जब नोटबंदी की घोषणा की गई थी तो 500 और 1000 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगा दी गई थी। उस समय, लोग बैंक और एटीएम के बाहर लंबी कतारों में खड़े नजर आते थे। अब, एक वायरल वीडियो ने उस समय की यादों को फिर से ताजा कर दिया है।

बच्चों के हाथों में पुराने नोटों की गड्डियां

वीडियो में कुछ बच्चे खेलते हुए नजर आते हैं। वीडियो बना रहे व्यक्ति की नजर उनके हाथों में मौजूद नोटों के बंडल पर पड़ती है, और वह चौंक जाता है। बच्चों के पास जो नोट थे, वे 2016 में बंद हुए पुराने 500 रुपये के नोट थे।

कबाड़ के बीच से मिली नोटों की गड्डियां

कबाड़ के सामान के बीच से इन नोटों की गड्डियां मिलने के बाद बच्चों ने इसे वीडियो बना रहे व्यक्ति को दिखाया। बच्चों के पास केवल एक या दो नहीं, बल्कि कई गड्डियां थीं। पहले तो बच्चे नोट देने से मना करते हैं, लेकिन बाद में वे कुछ नोट उस व्यक्ति को दे देते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @akhimishra511 पर साझा किया गया है और तेजी से वायरल हो गया है। अब तक इसे 11 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

पोस्ट का कैप्शन था

"क्या कुदरत का नजारा है, मांगने वाले आज देने लगे और देने वाले आज मांगने लगे।" वहीं इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं:एक यूजर ने लिखा, "ये नोट आरबीआई दिल्ली में बदले जा सकते हैं।"दूसरे ने कहा, "रद्दी के भाव जा रहा है, इसे समय कहते हैं।"तीसरे ने कमेंट किया, "पैसा इतना कमाओ कि पैसा ही एक्सपायर हो जाए।" चौथे ने लिखा, "यह इस बात का सबूत है कि स्थिति सबकी एक जैसी नहीं रहती, चाहे वह पैसा हो या जिंदगी।"

Editor's Picks