Border-Gavaskar Trophy: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की हार पर जताई नाराजगी, दी सख्त चेतावनी, कहा-'मनमानी नहीं चलेगी'

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का गैर-जिम्मेदाराना प्रदर्शन हार की बड़ी वजह बना।विराट कोहली ने लंच से पहले के आखिरी ओवर में बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया।

Border-Gavaskar Trophy: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की हार पर ज
गौतम गंभीर ने जताई नाराजगी- फोटो : social media

 

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों पर सख्त रुख अपनाया। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट कहा, "बहुत हो गया।" उन्होंने आरोप लगाया कि खिलाड़ी "नेचुरल गेम" के नाम पर अपनी मनमानी कर रहे हैं। गंभीर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब से टीम तय रणनीति पर ही खेलेगी।

उन्होंने कहा, "पिछले छह महीनों तक मैंने खिलाड़ियों को अपनी शैली में खेलने की छूट दी थी, लेकिन अब मैं तय करूंगा कि खेल कैसे खेला जाएगा। जो खिलाड़ी टीम की रणनीति का पालन नहीं करेंगे, उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा।"

हार की वजह: गैर-जिम्मेदाराना शॉट चयन

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का गैर-जिम्मेदाराना प्रदर्शन हार की बड़ी वजह बना।विराट कोहली ने लंच से पहले के आखिरी ओवर में बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया।ऋषभ पंत ने पहली पारी में लैप शॉट और दूसरी पारी में पुल शॉट खेलकर टीम को मुश्किल में डाला।कप्तान रोहित शर्मा भी खराब शॉट चयन के कारण आउट हुए। टीम के पास मैच ड्रॉ करने का मौका था, लेकिन आखिरी सत्र में 7 विकेट गंवाने के कारण यह संभव नहीं हो पाया।

चेतेश्वर पुजारा को शामिल न करना बड़ी गलती

सूत्रों के अनुसार, गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल करने की मांग की थी। गंभीर का मानना था कि पुजारा की मौजूदगी से बैटिंग में स्थिरता आती।2018-19 और 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा ने क्रमशः 521 रन (औसत 74।42) और 271 रन बनाए थे।इन दोनों सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। हालांकि, चयनकर्ताओं ने उनके हालिया प्रदर्शन का हवाला देकर उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

NIHER

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की प्रतिक्रिया

पुजारा को टीम में न देखकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि पुजारा टीम में नहीं हैं। वह लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं और उनके विकेट के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।"

Nsmch
Editor's Picks