बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शादी में समधी और समधन ने जमा दिया रंग, क्रीएट किया फिल्मी सीन, देखें वायरल वीडियो

स्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में, दूल्हे और दुल्हन के घरवालों को गाने के जरिए मीठे-मीठे तंज कसते और हंसी-मजाक करते देखा गया। समधी-समधन ने हारमोनियम पर बैठकर माहौल में चार चांद लगा दिए।

शादी में समधी और समधन ने जमा दिया रंग, क्रीएट किया फिल्मी सीन, देखें वायरल वीडियो
शादी में समधी और समधन का वायरल वीडियो- फोटो : social media

Wedding Viral Video: सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने सिनेमा के इतिहास में एक खास जगह बनाई है। इसके गाने और सीन आज भी लोगों की यादों में ताजा हैं। फिल्म का एक खास गाना ‘आज हमारे दिल में’, जिसमें समधी-समधन के रिश्ते को खूबसूरती से दिखाया गया था, शादी के माहौल में परफॉर्म किया गया। इस सीन में रीमा लागू, आलोक नाथ और अनुपम खेर की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

इसी गाने को एक शादी में फिर से रीक्रिएट किया गया, जहां दूल्हे के पिता और दुल्हन की मां ने हारमोनियम के साथ एक यादगार संगीत द्वंद प्रस्तुत किया। इस अनोखे परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो ने जीता इंटरनेट का दिल

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में, दूल्हे और दुल्हन के घरवालों को गाने के जरिए मीठे-मीठे तंज कसते और हंसी-मजाक करते देखा गया। समधी-समधन ने हारमोनियम पर बैठकर माहौल में चार चांद लगा दिए। वीडियो में दूल्हे के दोस्तों ने भी फ्लोर पर आकर डांस करना शुरू कर दिया, जिससे शादी का माहौल और भी खुशनुमा हो गया। लगभग 70 सेकंड के इस वीडियो ने शादी की यादगार झलक पेश की।


यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कमेंट सेक्शन में वीडियो को लेकर यूजर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, "सेम टू सेम, फिल्म दुनिया!"

दूसरे ने कहा, "भाई, हमारे यहां तो काम से फुरसत नहीं मिलती।"

एक और यूजर ने इसे "फैमिली गोल्स" बताया।

किसी ने कहा, "दो परिवारों का ऐसा मिलन कमाल का है।"


वायरल हुई इंस्टाग्राम रील

इस वीडियो को @sanjana_r565 नामक यूजर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन दिया, "आखिरी तक देखिएगा।" महज एक दिन में इस रील ने 5 लाख व्यूज और 40 हजार लाइक्स का आंकड़ा पार कर लिया। ऐसे खूबसूरत पलों से यह साफ है कि शादियों में सिनेमा और संगीत का जादू लोगों को करीब लाने में अहम भूमिका निभाता है।


Editor's Picks