longest jam news: जो लोग रोज ऑफिस जाते हैं, वे जाम की समस्या से भली-भांति परिचित होते हैं। भारत के बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे शहरों में भारी ट्रैफिक का सामना आम बात है। हालांकि, दुनिया का सबसे लंबा जाम भारत में नहीं, बल्कि बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेसवे पर 2010 में लगा था। यह जाम 12 दिन तक चला और लगभग 100 किलोमीटर लंबा था।
12 दिन तक फंसे रहे हजारों लोग
यह जाम 14 अगस्त 2010 को शुरू हुआ था। एक्सप्रेसवे पर चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य और भारी ट्रैफिक के कारण स्थिति और बिगड़ गई थी। कोयला ढोने वाले ट्रक और कंस्ट्रक्शन सामग्री से लदे वाहन भी इस जाम का हिस्सा बन गए। कई ट्रक खराब हो गए, जिससे जाम और गंभीर हो गया। हजारों लोग इस जाम में फंसे रहे, और उन्हें अपनी गाड़ियों में सोने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जाम का कारण
इस जाम का मुख्य कारण सड़क निर्माण कार्य था, जिसकी वजह से ट्रैफिक धीमा हो गया। मंगोलिया से बीजिंग की ओर आ रहे भारी वाहन भी इस जाम का हिस्सा बने। इस वजह से स्थिति इतनी खराब हो गई कि एक सप्ताह तक लोग अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सके।
100 किलोमीटर लंबा जाम
इतना लंबा और भीषण जाम आमतौर पर कुछ घंटों का होता है, लेकिन इस बार हजारों लोगों की जिंदगी 12 दिनों तक थम गई। लोगों को हर दिन इससे निकलने का कोई उपाय नजर नहीं आया। आखिरकार यह जाम 12 दिनों के बाद खत्म हुआ।