बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP News: यूपी के बांदा में चप्पल ने ली 3 की जान! जानें कैसे हुई घटना?

UP News: यूपी के बांदा में चप्पल ने ली 3 की जान! जानें कैसे हुई घटना?

उत्तर प्रदेश न्यूज। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कुएं में गिरी हुई चप्पल निकालने की कोशिश में 3 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि तीनों शख्स पहले तो बेहोश हो गए। उसके बाद कुएं में जहरीली गैस होने के कारण  मर गए। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक 40 साल के अनिल पटेल की चप्पल सूखे कुएं में गिर गई थी। उसे निकालने के लिए वो नीचे उतरे। हालांकि, काफी देर पर बाहर न आने पर परिजन उनकी तलाश में लग गए। तब उन्होंने पाया कि अनिल कुएं में गिरे हुए।

अनिल को कुएं में बेसुधा पड़ा देख 19 वर्षीय संदीप और 21 वर्षीय बाला वर्मा मदद के लिए नीचे उतरे। हालांकि, कुछ पल के बाद ही बाकी के दोनों लोग भी बेहोश हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर तीनों को निकाला गया। जिसके बाद अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मृत अनिल का छोटा भाई मदद के लिए बढ़ा आगे

बता दें कि मरने वाले में 2 एक परिवार के थे, जबकि तीसरा पड़ोसी था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है। चश्मदीदों का कहना है कि अनिल को बचाने के लिए जब बाकी के 2 लोग कुएं में उतरे और वो भी बेहोश हो गए तो उन्हें बचाने के लिए मृत अनिल का छोटा भाई महेंद्र पटेल भी कुएं में उतरने के लिए तैयार हो गया। हालांकि, आधा दूर जाते ही उसे घुटन महसूस होने लगी और वो समझ गया कि कुएं के अंदर जहरीली गैस भरी हुई है। 

सूखे कुएं में जहरीले गैस भर जाते हैं

किसी भी खाली या सूखे कुएं में जहरीले गैस भर जाते हैं। जिसे अक्सर लोगों की दम घुटने से मौत हो जाती है। इसके अलावा किसी भी गहरे गड्ढे में उतरने से पहले जांच कर लेनी चाहिए क्योंकि, ज्यादातर नीचे उतरना जानलेवा साबित होता है। वहीं कई बार टॉयलेट की टंकी या नाली के चैंबर में भी नीचे उतरने से जहरीली गैस की वजह से लोगों की मौत हो जाती है।

Editor's Picks