शुरू होने से एक घंटे पहले यूपी पुलिस ने बागेश्वर बाबा के धर्मसभा को किया कैंसिल, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

शुरू होने से एक घंटे पहले यूपी पुलिस ने बागेश्वर बाबा के धर्

Agra -आगरा में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम ऐन मौके पर रद्द कर दिया गया, जिससे उनके भक्तों में निराशा फैल गई। प्रशासन ने यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया, क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ 5,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन वहाँ 20,000 से ज्यादा भक्त पहुँच गए थे।

आगरा में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम ऐन मौके पर रद्द कर दिया गया, जिससे उनके भक्तों में निराशा फैल गई। प्रशासन ने यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया, क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ 5,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन वहाँ 20,000 से ज्यादा भक्त पहुँच गए थे।

कार्यक्रम से पहले ही आगरा पहुँचे थे धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को राज देवम गार्डन में होने वाले अपने कार्यक्रम के लिए सुबह 11:30 बजे ही आगरा पहुँच गए थे। वे खंदारी पदम प्राइड अपार्टमेंट में अपने यजमान कारोबारी पुष्कल गुप्ता के घर रुके थे। उन्हें दोपहर 1 बजे मंच पर पहुँचना था और वहाँ दो घंटे तक भक्तों को आशीर्वाद देना था, लेकिन दोपहर 12 बजे ही प्रशासन ने कार्यक्रम स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया।

धीरेंद्र शास्त्री ने खुद वीडियो जारी कर दी जानकारी

कार्यक्रम रद्द होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपने यजमान के घर से एक वीडियो जारी किया। उन्होंने अपने भक्तों को बताया कि बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण प्रशासन ने अनुमति रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि वे कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते और न ही चाहते हैं कि किसी को चोट पहुँचे। उन्होंने अपने भक्तों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि वे जल्द ही आगरा में दोबारा दरबार लगाएंगे।

आयोजन स्थल में बदलाव भी रही एक वजह

शुरुआत में यह कार्यक्रम तारघर मैदान में होना तय था, लेकिन भारी बारिश के कारण आयोजन स्थल को रातों-रात राज देवम गार्डन में शिफ्ट किया गया था। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पुष्कलजी ने बहुत मेहनत की, लेकिन शायद "देव योग" के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि वे आगरा में ही हैं और जल्द ही लौटकर आएंगे।

घंटे बाद दिल्ली के लिए हुए रवाना

कार्यक्रम रद्द होने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री करीब 4 घंटे तक अपार्टमेंट में ही रुके रहे। इस दौरान भी उनके घर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ जमा थी। उन्होंने बाहर आकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और फिर कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। भक्तों में इस बात की खुशी थी कि वे पंडितजी की एक झलक देख पाए, वहीं कार्यक्रम रद्द होने की निराशा भी साफ दिखाई दे रही थी।