UP NEWS: दीपावली से पहले महिलाओं को तोहफा, यूपी की 1.86 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ

लखनऊ: दीपावली पर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों के लिए मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने की घोषणा की है। इस योजना से राज्य की 1.86 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा।
लोकभवन से होगी शुरुआत
बुधवार को लखनऊ स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना के तहत निश्शुल्क सिलेंडर वितरण की शुरुआत करेंगे। सरकार ने यह भी तय किया है कि होली पर भी उज्ज्वला लाभार्थियों को एक और मुफ्त सिलेंडर रिफिल दी जाएगी।
योजना की शुरुआत और उद्देश्य
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन देने के उद्देश्य से की गई थी। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि दीपावली और होली पर लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल दी जाएगी। सरकार बनने के बाद से हर साल उज्ज्वला लाभार्थियों को दो निश्शुल्क सिलेंडर मिल रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में इस योजना के लिए सरकार ने 1500 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है।
दो चरणों में मिलेगा लाभ
कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इस योजना के तहत दो मुफ्त सिलेंडर रिफिल दी जाएंगी। पहले चरण में अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक लाभार्थियों को रिफिल मिलेगी, जबकि दूसरा चरण जनवरी से मार्च 2026 तक चलेगा। पहले चरण में आधार सत्यापित लाभार्थियों को ही यह सुविधा दी जा रही है।
ऐसे मिलेगा फायदा
फिलहाल 1.23 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों का आधार सत्यापन पूरा हो चुका है। ये लाभार्थी पहले अपनी उपभोक्ता दर पर 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर खरीदेंगे। खरीद के बाद तीन से चार दिन में सब्सिडी की राशि उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से यह राशि अलग-अलग भेजी जाएगी। जिनके पास 5 किलोग्राम सिलेंडर है, वे चाहें तो 14.2 किलोग्राम सिलेंडर ले सकते हैं। केवल एक गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।
निगरानी और व्यवस्था
योजना के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए राज्य स्तर पर खाद्यायुक्त कार्यालय में समिति गठित की गई है। जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति इस योजना की देखरेख करेगी, ताकि लाभार्थियों तक सुविधा बिना किसी देरी के पहुंच सके।