UP CRIME NEWS: लखनऊ में महिला वकील पर चैंबर में घुसकर एसिड अटैक, आरोपी कई महीनों से दे रहा था धमकी

लखनऊ: हजरतगंज में महिला वकील पर एसिड अटैक, आरोपी को साथियों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा शनिवार दोपहर लखनऊ के हजरतगंज इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक सिरफिरे ने एक महिला अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर उन पर एसिड अटैक कर दिया। घटना के दौरान चैंबर में मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने तत्काल आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के पास से मिलीं एसिड की बोतलें और अन्य सामान
पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से टॉयलेट क्लीनर एसिड की दो शीशियां, एक प्लास्टिक डिब्बा और एक पानी की बोतल बरामद की गई है। इन चीजों को वह अपने झोले में छिपाकर लाया था और अचानक हमले की नियत से महिला वकील के चैंबर में घुस आया।
एक साल से परेशान कर रहा था आरोपी, देता था रेप और मर्डर की धमकी
बिजनौर निवासी 26 वर्षीय पीड़िता एक अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी शीलू निषाद, जो औरैया का रहने वाला है, पिछले एक साल से उन्हें परेशान कर रहा था। सोशल मीडिया के जरिए हुई पहचान के बाद आरोपी ने लगातार कॉल और मैसेज करना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने दूरी बनानी चाही, तो आरोपी धमकियों पर उतर आया। वह एक दिन में 100 से 150 बार कॉल करता था, और बाद में गैंगरेप व मर्डर की धमकी तक देने लगा।
चैंबर में घुसकर फेंका एसिड, दूसरी बोतल खोलने से पहले पकड़ा गया
शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे आरोपी पीड़िता के चैंबर में घुसा। उस समय पीड़िता अपने एक जूनियर और महिला साथी के साथ बैठी थीं। अचानक उसने झोले से एसिड की बोतल निकाली और उन पर फेंक दी। एसिड पीड़िता के कपड़ों पर गिरा, जिससे शरीर में जलन होने लगी। वह दूसरी बोतल खोलने की कोशिश कर ही रहा था कि पीड़िता के जूनियर ने उसे पकड़ लिया। चीख-पुकार सुनकर पास के चैंबर्स से अन्य वकील भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को जमकर पीटा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल में भी लापरवाही का आरोप
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि इतनी संवेदनशील स्थिति के बावजूद उनका मेडिकल एक पुरुष डॉक्टर से करवाया गया। उन्हें शरीर में तेज जलन हो रही थी, फिर भी किसी महिला डॉक्टर को नहीं बुलाया गया।
हाल ही में जेल से छूटकर आया था आरोपी, पहले से कई मामले दर्ज
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसके खिलाफ पहले से कई लड़कियों को परेशान करने के मामले दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है। आरोपी छह महीने तक जेल में बंद था और एक महीने पहले ही रिहा हुआ था। रिहाई के बाद वह फिर से पीड़िता को नंबर बदल-बदल कर कॉल कर रहा था। उसने पीड़िता के पिता को भी धमकी दी थी। गिरफ्तारी के दौरान भी उसने पुलिसकर्मियों से मारपीट की और एक पुलिसकर्मी को दांत से काट कर घायल कर दिया।