UP NEWS: अनिरुद्धाचार्य के बाद प्रेमानंद महाराज ने भी लड़कियों पर की टिप्पणी मचा बवाल, आपी राजभर ने दी नसीहत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर संतों के बयानों को लेकर विवाद छिड़ गया है। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि “आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं, बाकी सभी बॉयफ्रेंड के चक्कर में लगी रहती हैं।” उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है।
ओपी राजभर ने कहा — "महिलाएं ही हैं असली शक्ति"
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रेमानंद महाराज के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि “महिलाएं आधी आबादी हैं, वही शक्ति हैं। सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा भी महिलाएं ही हैं। अगर महिलाएं दुर्गा का रूप धारण कर लें, तो ऐसे बयान देने वाले लोग कहीं दिखाई नहीं देंगे।” राजभर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना खतरनाक है, इसलिए सोच-समझकर बोलना चाहिए।” राजभर ने यह भी कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर आज एक महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति के रूप में बैठी हैं, यह बात ऐसे लोगों को याद रखनी चाहिए।
“क्या उनके पास जांच करने की मशीन है?” — राजभर का सवाल
प्रेमानंद महाराज ने अपने बयान में यह भी कहा था कि “अगर कोई युवक चार लड़कियों से संबंध बना चुका है तो वह शादी के बाद एक पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा। और कोई लड़की अगर चार पुरुषों से संबंध बना चुकी है, तो वह एक पति को स्वीकार नहीं कर पाएगी।” उन्होंने यह दावा भी किया कि 100 में से सिर्फ 2-4 कन्याएं ही पवित्र जीवन जीती हैं। इस पर पलटवार करते हुए ओपी राजभर ने सवाल किया, “क्या प्रेमानंद महाराज के पास कोई जांच मशीन है? क्या वह टेस्ट करते हैं?” उन्होंने ऐसे बयानों को बिलकुल बेबुनियाद और भड़काऊ बताया और कहा कि इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।
डिंपल यादव विवाद में भी बोले राजभर
इस मामले के साथ-साथ ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी की भाषा को अमर्यादित बताया और कहा कि उन्हें अपनी बात मर्यादा में रहकर कहनी चाहिए थी। राजभर ने कहा कि वह मौलाना के बयान की भी निंदा करते हैं। इस पूरे मामले के बीच अब राजनीतिक पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है। भाजपा एमएलसी सुभाष यदुवंश ने अटल चौक पर एक होर्डिंग लगवाई है, जिसमें लिखा गया है — "पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे? धिक्कार है अखिलेश जी।"