जौनपुर, खेतासराय: यूपी के संभल की तर्ज पर जौनपुर जिला प्रशासन भी इस बार होली और जुमे की नमाज को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मूड में आ गया है। उपद्रवी तत्वों पर नकेल कसने के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से हर गली, नुक्कड़ चौराहा वह जुलूस की निगरानी की जाएगी। जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली सभी प्रमुख मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है, विशेष परिस्थितियों में अग्निशमन दस्ता और दंगा नियंत्रक वाहन बज्र भी बुलाया गया है.
जिले के अति संवेदनशील कस्बा नगर पंचायत खेतासराय में रंगों का पर्व होली और जुमे की नमाज को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से तैयारियां मुकम्मल कर ली है। खेतासराय कस्बे में होली के दिन 14 मार्च को निकाले जाने वाले अबीरा जुलूस पर रास्ते में पड़ने वाली समुदाय विशेष के सभी धार्मिक स्थलों को पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया है। कस्बा के पुरानी बाजार स्थित मुख्य बड़ी मस्जिद, चौराहे वाली मस्जिद, जोगियाना मोहल्ले की मस्जिद, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के पीछे स्थित मस्जिद को तिरपाल से ढकवा दिया गया है।
इसके लिए खेतासराय पुलिस फोर्स के साथ नगर पंचायत खेतासराय के आधा दर्जन कर्मचारियों की ड्यूटी एक दिन पहले ही लगाई गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर एसडीम शाहगंज राजेश चौरसिया, तहसीलदार और नायब तहसीलदार मजिस्ट्रेट के रूप में पूरे दिन निगरानी करेंगे। खेतासराय थाने की पूरी पुलिस फोर्स, एक प्लाटून पीएसी, डेढ़ दर्जन महिला उपनिरीक्षक, पुलिस कांस्टेबल खेतासराय के संवेदनशील, अति संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेंगे।
स्थानीय अभी सूचना इकाई एलआईयू के अधिकारी भी सिविल ड्रेस में पूरे नगर की हर गतिविधि को देखते रहेंगे। जुलूस के रास्ते में लटके हुए बिजली के जर्जर तार व अन्य अड़चनों को एक दिन पहले ही दुरुस्त कर दिया गया है। कस्बा के जोगियाना मोहल्ला, पुरानी बाजार में पड़ने वाली छह गलियों और नुक्कड़ सेंट्ररों को पुलिस ने अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया है।
यहां विशेष परिस्थितियों में किसी प्रकार का उपद्रव ना हो इसके लिए मकान के छतों पर भी सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। जो कैमरे से हर पल के दृश्य को अपने निगरानी में रखेंगे। नगर पंचायत खेतासराय द्वारा नगर के सभी प्रमुख चौराहों, नुक्कड़ों व कस्बे के कुछ व्यापारियों की दुकानों, घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पूरी तरह से अलर्ट मूड में कर दिया गया है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि एसडीम शाहगंज राजेश चौरसिया, डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान, तहसीलदार के साथ पुलिस फोर्स ड्रोन कैमरे से हर पल की निगरानी करती रहेगी..
जिले के अति संवेदनशील कस्बा खेतासराय में होली के दिन एक दिन पहले से ही विशेष निगरानी शुरू हो जाती है । मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम डॉ दिनेश चंद्र , एसपी डॉ कौस्तुभ खुद पूरे सर्किल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुकम्मल इंतजाम करने का निर्देश दिए हैं। पूर्व के वर्षों में होली जुलूस के दौरान हुए उपद्रव और विवाद को देखते हुए उन्होंने शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है।