LATEST NEWS

UP NEWS: संभल में महाशिवरात्रि को लेकर अलर्ट, जामा मस्जिद पर बैरि‍केडिंग के साथ होगी थ्री लेयर स‍िक्‍योरि‍टी

UP NEWS: संभल में महाशिवरात्रि को लेकर अलर्ट, जामा मस्जिद पर बैरि‍केडिंग के साथ होगी थ्री लेयर स‍िक्‍योरि‍टी

संभल: महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष संभल के हरिहर मंदिर में शिवसैनिकों द्वारा जलाभिषेक करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के कारण अब तक यह आयोजन सुरक्षित रूप से संपन्न नहीं हो पाया है। इस बार भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, ताकि माहौल बिगड़े नहीं। खासकर, जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के बीच कोई भी विवाद या तनाव न हो, इसके लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है और थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है।


19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में एक दावा पेश किया था, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि हरिहर मंदिर को तोड़कर जामा मस्जिद का निर्माण किया गया। इस दावे पर अदालत ने सर्वे का आदेश दिया, जिसके बाद 24 नवंबर को सर्वे शुरू किया गया। हालांकि, जैसे-जैसे सर्वे की प्रक्रिया बढ़ी, भीड़ ने विरोध किया और हिंसा भड़क गई, जिसके कारण पथराव, फायरिंग और आगजनी हुई। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई, कई पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी घायल हुए और करीब सवा करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।


अब, स्थिति सामान्य हो चुकी है, लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए जामा मस्जिद के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई है। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात रहेंगे। जामा मस्जिद के रास्तों पर बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि किसी को भी विवादित स्थानों तक पहुंचने की अनुमति न मिले। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने स्पष्ट किया है कि हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जामा मस्जिद तक नहीं जाने दिया जाएगा।


इसके अतिरिक्त, दंगों के दौरान प्रभावित हुए अन्य मंदिरों, जैसे खग्गू सराय स्थित मंदिर, पातालेश्वर मंदिर, सादातबाड़ी मंदिर और बेरनी स्थित शिवालयों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Editor's Picks