UP NEWS: सावधान...लखनऊ में साइबर ठगी का नया मामला, फोन पर आया ई-चालान का मैसेज एकाउंट से उड़ गए 14 लाख रुपये

UP NEWS: सावधान...लखनऊ में साइबर ठगी का नया मामला, फोन पर आय

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है, जिसमें वे ट्रैफिक पुलिस के ई-चालान के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। ताजा मामला कुर्सी रोड निवासी एक व्यवसायी शाबान नूर से जुड़ा है, जिनके साथ जालसाजों ने 14 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली।


ई-चालान के नाम पर भेजा गया फर्जी लिंक

पीड़ित शाबान नूर ने बताया कि 1 सितंबर की सुबह 9:15 बजे उनके वॉट्सएप पर एक अनजान नंबर से संदेश आया। उस मैसेज में “ट्रैफिक पुलिस ई-चालान” के नाम से एक APK फाइल भेजी गई थी। जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, वह फाइल उनके मोबाइल में डाउनलोड हो गई। शुरुआत में सब सामान्य लगा, लेकिन अगले दिन फोन पर लगातार ओटीपी आने लगे और मोबाइल हैंग होने लगा। उन्होंने तकनीकी समस्या समझकर फोन रीसेट कर दिया।


बैंक खाते से निकाले गए लाखों रुपये

फोन रीसेट करने के कुछ ही समय बाद उनके एचडीएफसी बैंक से संदेश आया कि उनके नाम से 10 लाख रुपये का इंस्टा जंबो लोन जारी किया गया है। यह राशि तुरंत उनके सेविंग अकाउंट में आई और फिर दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दी गई। इसके बाद 1.6 लाख रुपये का एक और इंस्टा लोन लेकर भी ठगों ने पैसा उड़ा लिया।


छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन से बढ़ा नुकसान

ठगों ने यहीं नहीं रुके — उन्होंने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से कई छोटे-छोटे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी किए। कुल मिलाकर जालसाजों ने ₹14,06,758 रुपये का चूना लगा दिया।


शिकायत और जांच

शाबान नूर ने तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल साइबर क्राइम थाना लखनऊ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


प्रशासन की अपील

साइबर विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या फाइल को डाउनलोड न करें, खासकर जब वह बैंक, ट्रैफिक पुलिस या किसी सरकारी विभाग के नाम से आए। किसी भी संदिग्ध संदेश पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।