फिरोजाबाद: आपने पुष्पा मूवी में अल्लू अर्जुन का अवतार देखा होगा लेकिन वह तो हो गई फिल्मी दुनिया की बात आज हम आपको रियल में एक ऐसी कहानी बताएंगे जिसे सुनकर आपकी हंसी भी छूट जाएगी और आप हैरान भी हो जाएंगे। फिरोजाबाद जिले में वन विभाग की टीम को जंगल में चारों ओर से घेर कर माफिया के 100 से अधिक गुर्गों ने हमला कर दिया यह बिल्कुल सच है जंगल में पुष्पा फिल्म की तरह पेड़ की कटान का काम चल रहा था फिल्म में लाल चंदन की तस्करी को दिखाया गया है लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है यहां माफिया जंगली बबूल का अवैध कटान कर रहे थे तभी वन विभाग की टीम वहां पहुंची लेकिन माफियाओं की संख्या काफी ज्यादा थी 100 से अधिक होने के वजह से उन्होंने वन विभाग की टीम को ही घेर लिया।
टीम को घिरता देख रेंजर ने राइफल से कई राउंड हवाई फायरिंग की लेकिन माफियाओं ने कदम पीछे नहीं किया वन कर्मियों से दो सरकारी रायफल और एक मोबाइल लूटकर लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और बका से प्रहार कि हमले में रेंजर और वन दरोगा सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद क्षेत्र के रेंजर को सूचना मिली थी कि हरिया समूह के घने जंगलों में कुछ लोग जंगली बबूल का अवैध कटान कर रहे हैं सूचना मिलते ही रेंजर टीम के साथ दोपहर करीब 2:00 बजे मौके पर पहुंचे तो वहां 20 से 30 लोग कटाई करते हुए मौके पर पाए गए 18-20 बाइकों और 10 ऊंट पर लकड़ी लदी हुई थी टीम को देख कटाई कर रहे लोग बाईक और आठ ऊंट लेकर भाग गए। यह सब कुछ देखने में एकदम फिल्मी लग रहा था ऐसा लग रहा था कि माफिया पुष्पा फिल्म देखकर जंगल में अवैध बबुल की लकड़ी का कटाई करने आए थे।
माफियाओं ने वन कर्मियों को खूब पीटा वनकर्मी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागते हुए थाना नसीरपुर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी हमले में वन दरोगा प्रताप सिंह परमार के सिर में गंभीर चोट आई है वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए हैं एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया इंस्पेक्टर राजीव राघव फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक माफिया के गुर्गे वहां से फरार हो चुके थे।