Road Accident: बहराइच में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 21 घायल, पांच की हालत नाजुक

Road Accident: बहराइच में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी,  21 घा

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 21 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला।


मनौना धाम से लौट रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार बस में करीब 70 श्रद्धालु सवार थे। सभी लोग मनौना धाम से दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। तभी सुबह करीब पांच बजे मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर जनता ढाबा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई।


घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल पांच श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।


चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। बस तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी। घटना के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया। बस को सड़क किनारे हटाया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के पीछे लापरवाही की भी जांच की जा रही है।