UP NEWS: अप्रैल से होगी सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क’ के निर्माण से जुड़े कार्यों की शुरुआत

UP NEWS: अप्रैल से होगी सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कुकरैल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रही योगी सरकार अब कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क के निर्माण कार्यों को शुरू करने जा रही है। यह परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है और देश में अपनी तरह की पहली नाइट सफारी होगी। इसके निर्माण के लिए नियोजन विभाग के टेक्निकल सेल ने विस्तृत खाका तैयार किया है। योजना के अनुसार, ईपीसी मोड में 24 महीनों के भीतर फेज-1 के निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अप्रैल से होने की संभावना है।


631 करोड़ की लागत से होगा फेज-1 का निर्माण

इस परियोजना के लिए कुल 1500 करोड़ रुपए से अधिक का बजट सरकार ने स्वीकृत किया है। फेज-1 के निर्माण कार्यों का अनुमानित लागत 631 करोड़ रुपए (जीएसटी के अतिरिक्त) है। इस फेज में कुकरैल जंगल के 65,254 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में नाइट सफारी एनक्लोजर का निर्माण किया जाएगा। पूरी परियोजना का प्रसार क्षेत्र 34.59 लाख स्क्वेयर मीटर (855.07 एकड़) होगा। नियोजन विभाग द्वारा मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है और अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।


38 प्रकार के जीवों के एनक्लोजर्स का निर्माण

कुकरैल नाइट सफारी में विभिन्न प्रकार के जीवों के एनक्लोजर बनाए जाएंगे। इन जीवों में भारतीय शेर, कैराकल, तेंदुआ, नीलगाय, काला हिरण, चिंकारा, स्लॉथ भालू, बारहसिंघा, हिमालयन काला भालू, धारीदार लकड़बग्घा, घड़ियाल, बंगाल टाइगर, ऊदबिलाव, मगरमच्छ, जेब्रा, दरियाई घोड़ा, अफ्रीकी भैंसा, कोबरा, फ्लाइंग फॉक्स, भेड़िये, स्लो लोरिस, भारतीय सेही और अन्य 38 जीव शामिल हैं।


ट्राम सर्विस और 7डी थिएटर का निर्माण

इस परियोजना में एक ट्राम सर्विस विकसित की जाएगी, जो विभिन्न एनक्लोजर्स तक लोगों को पहुंचाएगी। इसके अलावा, 200 व्यक्तियों की क्षमता वाला अत्याधुनिक 7डी थिएटर, आर्ट गैलरी, 3 एंट्री गेटवे, टिकट काउंटर और एंट्रेंस प्लाजा भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही, 10 टॉयलेट ब्लॉक और 4 कियोस्क ब्लॉक्स का निर्माण भी किया जाएगा।


आवासीय ब्लॉक्स का निर्माण

परियोजना में डायरेक्टर बंगले के साथ-साथ पांच प्रकार के आवासीय ब्लॉक्स का निर्माण किया जाएगा। इनमें पशु चिकित्सकों के बंगले, फायर फाइटिंग यूनिट, स्टाफ रेजिडेंस और ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इसके अलावा, आधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम (आईबीएमएस) की स्थापना की जाएगी।

Editor's Picks