सीएम योगी के ऊर्जा मंत्री नीतीश सरकार का फ्री बिजली प्लान का उड़ाया मजाक, कहा - न बिजली आएगी, न आएगा बिल

Lucknow - बिहार में नीतीश सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है। जिसको लेकर अब यूपी के सीएम योगी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार ने तंज किया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की योजना का मजाक उड़ाते हुए कहा कि 'ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा,' । ऊर्जा मंत्री ने अपने बयान से साफ कर दिया कि इस तरह की इस तरह की मुफ्त योजनाएं हकीकत से दूर हैं और क्योंकि गांवों में भारी मात्रा में बिजली की कटौती हो रही है।
दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार
हैरानी की बात है यूपी के साथ बिहार में भी एनडीए की सरकार है। ऐसे में एक ही गठबंधन के दो राज्यों की सरकारों के बीच बिजली और ऊर्जा योजना को लेकर यह तंज पार्टी के आंतरिक मतभेदों को भी उजागर करता है।
कांग्रेस ने कहा – ये तो खेला हो गया
कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर यूपी के ऊर्जा मंत्री द्वारा बिहार के सरकार पर तंज कसने का मजा लिया है. कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, 'ये तो खेला हो गया
बता दें कि बिहार चुनाव के पूर्व नीतीश सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए सभी बिजली उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली बिल को माफ करने की घोषणा की है।