Crime News: गोरखपुर में फिल्मी स्टाइल में लूट, अधिकारी बताकर पहले तमंचा थमाया फिर फोटो खींची और लूट लिए 90 हजार

गोरखपुर: गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ इलाके में एक युवक से फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात सामने आई है। राजस्थान के रहने वाले एक युवक को पांच लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कार में बंधक बनाया और 90 हजार रुपये लूट लिए। आरोपियों ने युवक को तमंचा थमाकर फोटो खींची और जेल भेजने की धमकी भी दी।
कार में बंधक बनाकर धमकी
बेलीपार के पिछौरा गांव के रहने वाले रविशंकर, जो जयपुर की एक निजी कंपनी में काम करते हैं, इन दिनों अपने ननिहाल भौवापार (बेलीपार) आए हुए थे। मंगलवार दोपहर जब वह बाइक से राजघाट पुल की ओर जा रहे थे, तो नौसढ़ के पास एक कार ने उन्हें रोका। कार से चार युवक और एक महिला उतरी, जिन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का बताया। उन्होंने रविशंकर पर अवैध हथियारों की तस्करी का आरोप लगाया, एक तमंचा हाथ में देकर फोटो खींची और आर्म्स एक्ट में जेल भेजने की धमकी दी।
तीन लाख की मांग, 90 हजार की लूट
आरोपियों ने रविशंकर से तीन लाख रुपये की मांग की और उसे जनसेवा केंद्र ले जाकर डराया-धमकाया। वहां से 90 हजार रुपये निकलवाए गए। इसके बाद उसे एक सर्राफा दुकान पर ले जाकर गहने खरीदने के लिए मजबूर किया, लेकिन डेबिट कार्ड की लिमिट खत्म होने से खरीदारी नहीं हो सकी।
इसके बाद युवक को एकला बंधे के पास छोड़ते हुए धमकी दी गई कि अगले दिन शाम चार बजे तक तीन लाख रुपये लेकर आना, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
बुधवार सुबह पीड़ित ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी से मिलकर पूरी घटना बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ कोतवाली और सीओ कैंट को जांच सौंपी गई। अधिकारी सादे कपड़ों में एकला बंधे पहुंचे, लेकिन आरोपियों को भनक लग गई और वे रुपये लेने नहीं आए।
पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध
जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन गीडा थाने के तीन पुलिसकर्मी एक नाबालिग लड़की को बरामद करने के लिए मुंबई गए थे, लेकिन तब से उनके मोबाइल बंद हैं। इन पुलिसकर्मियों की भूमिका भी अब जांच के दायरे में आ गई है।