Road Accident: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑल्टो कार में सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों भाई गाड़ी में ही फंस गए।
दिल्ली से लौट रहे थे घर, रास्ते में टूटा परिवार
बांदा जिले के अतर्रा निवासी संतोष द्विवेदी हिंदू इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। उनके तीन बेटों में बड़ा बेटा आशुतोष द्विवेदी (32) और छोटा बेटा उत्कर्ष द्विवेदी (27) शुक्रवार को ऑल्टो कार से दिल्ली से अतर्रा लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार महोबा के खन्ना थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंची, किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस पहुंची मौके पर, शवों को निकाला गया
हादसे की सूचना मिलते ही सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार को किनारे हटाया गया। फिलहाल पुलिस उस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है, जो हादसे को अंजाम देकर फरार हो गया।
पिता के आंसू नहीं थम रहे, इलाके में मातम
दो बेटों की एक साथ मौत की खबर से पिता संतोष द्विवेदी बेसुध हो गए हैं। आशुतोष दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, जबकि उत्कर्ष दिल्ली के एक स्कूल में अध्यापक था। तीसरा बेटा अतर्रा में ही शिक्षक है। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
इलाके में शोक की लहर
दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही अतर्रा समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानने वाले, रिश्तेदार और गांववाले परिजनों के घर पहुंच रहे हैं, जहां मातम पसरा हुआ है।