Crime News: संभल में मजदूरी के पैसे मांगना पड़ा भारी, हमलावरों ने 10 किमी पीछा कर मजदूर की हत्या की

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मजदूर की हत्या ने न सिर्फ गांव को हिला दिया, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने मजदूरों का पीछा कर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह वारदात जुनावाई थाने से महज 400 मीटर दूर बदायूं-मेरठ हाईवे पर हुई। पीड़ित की मौत की खबर मिलते ही उसकी बुजुर्ग दादी अनारो देवी ने भी सदमे में दम तोड़ दिया।
मजदूरी मांगने पर हुआ विवाद
सोमवार को नगला अजमेरी गांव के दर्जनभर मजदूर बबराला में लिंटर डालने का काम करने गए थे। काम खत्म होने के बाद जब उन्होंने अपनी मजदूरी मांगी, तो विवाद हो गया। रात करीब 11 बजे सभी मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव लौट रहे थे। तभी कुछ हमलावर बाइक पर उनका पीछा करने लगे। घबराए मजदूरों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी।
पुलिस से सुरक्षा, फिर भी नहीं बच सकी जान
पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को ट्रैक्टर समेत बबराला थाने ले आई। आरोप है कि एक सिपाही ने मजदूरों से सुरक्षित छोड़ने के बदले 1000 रुपये लिए। इसके बाद डायल-112 की टीम और एक अन्य सिपाही मजदूरों के साथ रवाना हुए। रास्ते भर हमलावर पीछा करते रहे। लेकिन गुन्नौर पहुंचने के बाद डायल-112 के जवान लौट गए और बबराला का सिपाही भी रास्ते से वापस चला गया।
हाईवे पर हुई हत्या
पुलिस के हटते ही हमलावरों ने मजदूरों पर हमला कर दिया। मजदूरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन जुनावई के पास हमलावरों ने ट्रैक्टर रोक लिया। ट्रैक्टर से योगेश उर्फ दुर्गेश को नीचे खींचकर तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। अन्य मजदूर किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सदमे में दादी की मौत
नाती की हत्या की खबर मिलते ही योगेश की दादी अनारो देवी ने भी दम तोड़ दिया। गांव में मातम पसर गया और गुस्से से भरे ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई।
जांच और मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में सात नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही जिन पुलिसकर्मियों पर पैसे लेने का आरोप है, उनकी जांच भी की जा रही है। फिलहाल पूरे गांव में ग़म और ग़ुस्से का माहौल है, जबकि परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं।