LATEST NEWS

UP NEWS: लखनऊ के मैरिज हॉल में घुसा तेंदुआ, मची चीख-पुकार, वन दरोगा घायल

UP NEWS: लखनऊ के मैरिज हॉल में घुसा तेंदुआ, मची चीख-पुकार, वन दरोगा घायल

लखनऊ: बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में बुधवार रात एक शादी समारोह के दौरान अचानक जंगली जानवर घुस आया, जिससे अफरातफरी मच गई। यह घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई, जब समारोह में शामिल लोग तेंदुए को देखकर भयभीत हो गए और भागने लगे। इस भगदड़ में एक व्यक्ति छत से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।


वहीं, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है। इस दौरान यह चर्चा का विषय बन गया कि जो जानवर मैरिज लॉन में घुसा था, वह तेंदुआ था या बाघ। तेंदुए के हमले की सूचना मिलने के बाद जनपद हरदोई के कछौना रेंज के रेंजर अपनी टीम के साथ एमएम लॉन की दूसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में वन विभाग के कई अधिकारी जीने से गिर पड़े और घायल हो गए।


बाघ और तेंदुए का खौफ

एमएम मैरिज लॉन से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित रहमान खेड़ा जंगल में पिछले 68 दिनों से बाघ के आतंक का माहौल था। बाघ को पकड़ने के प्रयासों के बावजूद वह अब तक नहीं पकड़ा जा सका था और वह 20-25 किलोमीटर तक दूर चला जाता था। लोग यहां बाघ के मौजूद होने की आशंका जता रहे थे, लेकिन वन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसे तेंदुआ होने की पुष्टि की।


तेंदुए के हमले के बाद अफरातफरी

रात के समय जब शादी समारोह में शादी की लाइव स्ट्रीमिंग चल रही थी, उसी दौरान तेंदुए का चेहरा स्क्रीन पर दिखाई दिया, जिससे वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। तेंदुए के दौड़ने से समारोह में भगदड़ मच गई, और महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा के लिए अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया गया।


वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वन विभाग की टीम ने तुरंत तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने गोली चलाकर तेंदुए को डराकर लॉन के भीतर किसी स्थान पर छिपने को मजबूर कर दिया। डीएफओ लखनऊ, सीतांशु पांडेय ने बताया कि तेंदुआ अभी भी लॉन में कहीं छिपा हुआ है, और टीम पूरी तरह से तेंदुए को पकड़ने के प्रयासों में जुटी है।


सुरक्षा के उपायों की जरूरत

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि जंगली जानवरों की सुरक्षा और उनके प्रभाव क्षेत्र में मानव गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े उपाय किए जाने चाहिए। अगर इस तरह के इलाके में शादी जैसे समारोह आयोजित किए जा रहे हों, तो इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा कदमों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। फिलहाल, वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए अपने प्रयासों में जुटी हुई है .

Editor's Picks