UP NEWS: कुंवारे लड़कों के दिलों के साथ नगदी चुराने वाली मथुरा की लुटेरी दुल्हन पकड़ी गई, यूपी,हरियाणा,राजस्थान के लड़कों को बनाया था शिकार

मथुरा: यूपी की कुख्यात लुटेरी दुल्हन काजल को आखिरकार पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से धर दबोचा। काजल पर आरोप है कि वह कुंवारे लड़कों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनसे शादी करती, और फिर रुपये और गहने लेकर गायब हो जाती। पिछले एक साल से पुलिस उसके पीछे लगी थी, और आखिरकार बुधवार को उसका पर्दाफाश हुआ।
भोली सूरत, शातिर फितरत
काजल की गिरफ्तारी के समय वह सादे जींस और टी-शर्ट में थी, और हाथों में मेहंदी लगी थी। उसकी भोली-सी शक्ल देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता था कि इस मासूम सी लड़की के पीछे कितनी शातिर चालाकी छिपी है।
पूरा परिवार पहले ही पुलिस की पकड़ में
इस मामले में पुलिस पहले ही काजल के पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज को गिरफ्तार कर चुकी थी। काजल लगभग एक साल से फरार थी, और लगातार ठिकाना बदलते रहने की वजह से उसे पकड़ना मुश्किल था।
हाई-टेक ट्रैकिंग से हुआ पर्दाफाश
राजस्थान पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की मदद से उसे ट्रैक किया। आखिरकार बुधवार को गुरुग्राम के सरस्वती इन्क्लेव में उसे पकड़ लिया गया। वह वहां एक किराए के घर में रह रही थी, लेकिन पुलिस की लगातार निगरानी के चलते उसका फंदा पकड़ा गया।
तीन राज्यों में दर्ज धोखाधड़ी की शिकायतें
काजल और उसके परिवार के खिलाफ तीन राज्यों से धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। राजस्थान के सीकर जिले के ताराचंद नामक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई कि काजल के पिता भगत सिंह ने शादी के नाम पर उनसे 11 लाख रुपये ठग लिए। गेस्ट हाउस में शादी की, और शादी के तीसरे दिन काजल और उसका पूरा परिवार नगदी और गहनों के साथ फरार हो गया।