LATEST NEWS

UP NEWS: कौशांबी में अवैध संबंधों के शक में मां-बेटे की हत्या

UP NEWS: कौशांबी में अवैध संबंधों के शक में मां-बेटे की हत्या

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई चरवा के काजू गांव में सोमवार की रात अवैध संबंध के शक में हमलावरों ने पड़ोसी मां-बेटे पर कुल्हाड़ी व फरसे से कई बार कर लहू लहान कर दिया गांव के लोगों ने ललकारा तो हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली सीओ चायल कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पहले बेटे फिर उसके थोड़ी देर बाद मां ने भी दम तोड़ दिया मृतक के बेटे के तहरीर के आधार पर सगे भाई समेत मां के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


बता दे पूरा मामला काजू गांव निवासी संगम लाल दिवाकर महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहकर नौकरी करता है तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा बेटा सरबजीत उर्फ कल्लू पिता संगम लाल के साथ रहकर काम करता था एक महीने पहले ही वह गांव आया हुआ था तो वहीं घर पर दूसरे नंबर का बेटा सत्यजीत दिवाकर उर्फ आशीष और छोटा दीपक घर पर अपनी मां संगीता के साथ ही रहते थे बताया जा रहा है कि गांव के ही संतोष उर्फ टिंकू की बेटी से सत्यजीत उर्फ आशीष का प्रेम संबंध चल रहा था दोनों चोरी छुपे मिलते रहते थे जब इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो वह गुस्से से लाल हो गए और नाराजगी दिखने लगे 2 दिन पहले आशीष प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा था इस बीच उसके पैरों का चप्पल वहीं पर छूट गया था जिसको लेकर युवती के घर वाले आशीष को निशाना बना रहे थे।


युवती के परिजन इसी बात को लेकर नाराज चल रहे थे जिसके बाद सोमवार की शाम दोनों पक्ष में विवाद हो गया और मामला ग्राम प्रधान के घर तक पहुंचा 2 घंटे चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति जताते हुए समझौता भी कर लिया था हालांकि इसके बाद भी किशोरी की मां ने युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी थी उसी दिन सोमवार की रात करीब 9:30 बजे कुल्हाड़ी व फरसा लेकर  किशोरी का छोटे भाई श्रवण व मां शांति देवी के साथ आशीष के घर पहुंच गया दरवाजा खटखटाया तो बड़ा भाई निकल कर बाहर आया जिसके बाद उसपर हमला बोल दिया। कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिसके बाद चीख पुकार मच गई बीच बचाव करने आई मां को भी सर में गंभीर छोटे लगी और दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Editor's Picks