LATEST NEWS

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यूपी कई शहरों तक के लिए बस कनेक्टिविटी की सुविधा, जानें कौन से है वो शहर जहां पहुंचना होगा आसान

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम पश्चिम यूपी के जिलों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सीधी बस सेवा शुरू करेगा। यह सेवा लाखों यात्रियों को लाभ पहुंचाएगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यूपी कई शहरों तक के लिए बस कनेक्टिविटी की सुविधा, जानें कौन से है वो शहर जहां पहुंचना होगा आसान
Noida international airport - फोटो : social media

Noida international airport: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधी बस कनेक्टिविटी का खाका तैयार कर रहा है। इस योजना के तहत मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ और आगरा मंडल के जिलों से नोएडा एयरपोर्ट तक सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी। ये बसें एयरपोर्ट ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर तक जाएंगी, जिससे क्षेत्र के लाखों लोगों को सीधा लाभ होगा।

ईवी टैक्सी सेवा भी होगी उपलब्ध

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 77.77% पूरा हो चुका है, और अप्रैल 2024 में यात्री सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। यात्रियों की एयरपोर्ट तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के साथ साझेदारी की है। इसके तहत दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों से ईवी टैक्सी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

एयरपोर्ट पर सालाना 50 लाख यात्रियों के सफर की संभावना

शुरुआत में, एयरपोर्ट से प्रति वर्ष लगभग 50 लाख यात्रियों के सफर करने का अनुमान है। यात्री सेवा को बेहतर बनाने के लिए नमो भारत रेल और मेट्रो जैसी परियोजनाएं भी तैयार की जा रही हैं। हालांकि, इन परियोजनाओं के शुरू होने में कुछ समय लगेगा, इसीलिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने पहले से ही बस सेवा की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

इन जिलों से होगी सीधी बस सेवा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बस सेवा की सुविधा पश्चिम उत्तर प्रदेश के चार मंडलों—मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, और आगरा—के तहत आने वाले जिलों से शुरू होगी। इन जिलों के यात्रियों को एयरपोर्ट तक बस सेवा का लाभ मिलेगा। बसों के रूट और अन्य योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए परिवहन निगम ने सचिन को नोडल अफसर नियुक्त किया है, जो इस सेवा की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।

जिलों का यात्री सर्वे

नोएडा एयरपोर्ट के लिए लगभग 150 किलोमीटर के दायरे में आने वाले जिलों में यात्री सर्वे किया गया था। इसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, और राजस्थान के जिले भी शामिल थे। सर्वे के आधार पर बस सेवा की योजना तैयार की जा रही है।

बस सेवा के लिए बैठक और योजना

परिवहन निगम के ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर बस सेवा का रूट और योजना मंडलायुक्त को भेजी जा चुकी है। एयरपोर्ट परिसर में बसों के लिए जगह की आवश्यकता पूरी होते ही सेवा शुरू कर दी जाएगी।


Editor's Picks