UP weather: यूपी वाले सावधान हो जाएं 12 और 13 को जमकर बरसेंगे बदरा, लखनऊ से प्रयागराज तक भारी बारिश का अलर्ट

UP weather: यूपी वाले सावधान हो जाएं 12 और 13 को जमकर बरसेंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भीगने का सिलसिला थमने वाला नहीं है। 12 और 13 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 10 अगस्त को भी तेज बारिश हो सकती है।


कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

सहारनपुर और बिजनौर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। रविवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में फिलहाल भारी बारिश के आसार कम हैं।


इन जगहों पर गरजेंगे बादल और चमकेगी बिजली

मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर और सहारनपुर में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में भी यही स्थिति रह सकती है।


ताज़ा बारिश के आंकड़े

शनिवार को आगरा ताज में 25.8 मिमी, अलीगढ़ में 20.2 मिमी, मुरादाबाद में 10.6 मिमी, बलिया में 13.2 मिमी, हरदोई में 12.1 मिमी, इटावा में 4 मिमी, बांदा में 7.6 मिमी, मेरठ में 6.2 मिमी, मुजफ्फरनगर में 1 मिमी और शाहजहांपुर में 2.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। लखनऊ में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


तापमान का हाल

अलीगढ़ में 27.6 डिग्री, आगरा ताज में 30.4 डिग्री, प्रयागराज में 32.8 डिग्री, वाराणसी बीएचयू में 32.9 डिग्री और कानपुर में 32.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, 12, 13 और 14 अगस्त को पूरे प्रदेश में बारिश होगी। मंगलवार और बुधवार को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि गुरुवार और शुक्रवार को सिर्फ भारी बारिश का अलर्ट रहेगा।


मौसम से मिली राहत

बारिश से फिलहाल पूरे प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया है। ग्रामीण इलाकों में तापमान शहरों के मुकाबले थोड़ा ठंडा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।