UP NEWS: लखनऊ में रेड ड्रैगन रेस्टोरेंट में डिनर के दौरान विवाद, बदसलूकी और हाथापाई के बाद पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

लखनऊ: लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में मंगलवार देर रात एक रेस्टोरेंट में उस वक्त हंगामा मच गया, जब डिनर करने पहुंचे एक परिवार और रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बीच मामूली कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ऑर्डर लेने में लापरवाही, फिर बहस और धक्का-मुक्की का आरोप
पीड़ित परिवार की महिला ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट स्टाफ ने समय पर ऑर्डर नहीं लिया और जब इस पर बात की गई तो कर्मचारियों ने बदसलूकी शुरू कर दी। महिला का कहना है कि स्टाफ ने गाली-गलौज की और परिवार के साथ धक्का-मुक्की भी की। महिला ने यह भी कहा कि जब उन्होंने विरोध किया तो रेस्टोरेंट स्टाफ ने उल्टा उन्हें ही दोषी ठहराने की कोशिश की और पुलिस को बुला लिया।
ग्राहकों ने की बीच-बचाव की कोशिश, पर नहीं थमा मामला
विवाद बढ़ता देख रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य ग्राहकों ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तब तक माहौल काफी तनावपूर्ण हो चुका था। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
विभूतिखंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस के अनुसार विवाद की शुरुआत खाने के ऑर्डर को लेकर हुई थी, लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।