UP Politics: लखनऊ में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू, गंगाजल और चालान वाले पोस्टर से बढ़ा सियासी पारा

UP Politics: लखनऊ में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू, गंगाजल और

लखनऊ: लखनऊ की सड़कों पर लगे एक नए पोस्टर ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस पोस्टर के जरिये समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है और किसानों व नौजवानों का मुद्दा उठाया है।


अखिलेश यादव को उम्मीद बताया गया

पोस्टर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘सिर्फ उम्मीद’ बताते हुए 2027 में पीडीए सरकार बनाने का दावा किया गया है। पोस्टर में सपा मुखिया की बड़ी तस्वीर लगाई गई है, साथ ही शिवपाल यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें भी मौजूद हैं।


बीजेपी पर निशाना

सपा नेता मो. इखलाक की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में बीजेपी पर सीधा वार किया गया है। इसमें लिखा गया है – “कभी टोपी, कभी गंगाजल, कभी चालान का बहाना, इनकी सियासत बस झूठ का फसाना। किसान खाद के लिए परेशान, छात्र सड़कों पर झेलें अपमान।”


सोशल मीडिया पर वायरल

राजधानी में लगा यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि सपा ने 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से तेज कर दी है। आने वाले दिनों में पोस्टर पॉलिटिक्स और भी गर्माने की संभावना है।


अखिलेश यादव के बयान

अखिलेश यादव लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि बीजेपी सरकार किसान, नौजवान, मजदूर और कारोबारी विरोधी है। गलत नीतियों की वजह से हर वर्ग परेशान है। किसानों को खाद नहीं मिल रही और खेती को बर्बाद किया जा रहा है।


पीडीए के प्रति दुर्भावना का आरोप

सपा प्रमुख का कहना है कि बीजेपी सरकार के मन में पीडीए वर्ग के लिए दुर्भावना भरी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जाएगी तभी महंगाई कम होगी, विकास होगा और गरीबों को इलाज मिलेगा। अन्याय और अत्याचार का अंत भी तभी होगा।