PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का काशी दौरा, 2200 करोड़ की परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-शिलान्यास

वाराणसी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा एक दिवसीय होगा, जिसमें प्रधानमंत्री सिर्फ दो घंटे काशी में रुकेंगे। इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे।
सेवापुरी के कालिकाधाम में होगी जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जनसभा वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के कालिकाधाम (बलौनी) क्षेत्र में होगी। यही से वे पूर्वांचल की जनता के लिए विकास से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का लाभ वाराणसी के साथ-साथ आस-पास के जिलों को भी मिलेगा।
किसानों को बड़ी राहत, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की 20वीं किस्त जारी करेंगे। यह किसानों के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब मानसून की अनिश्चितता बनी हुई है।
क्या है पीएम मोदी का शेड्यूल
पीएम मोदी 2 अगस्त को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे सेवापुरी स्थित जनसभा स्थल के लिए रवाना होंगे। इस जनसभा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बारिश को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। पंडाल को वॉटरप्रूफ बनाया गया है और जर्मन हैंगर भी लगाया गया है। कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।
इन परियोजनाओं का मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री जिन 52 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। इनमें 269.10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला वाराणसी-भदोही फोरलेन मार्ग, 42.22 करोड़ की लागत का मोहनसराय-अदलपुरा रोड पर आरओबी, और 2.54 करोड़ की लागत से रामनगर पीएसी में बैरक निर्माण शामिल है। इसके अलावा गंगा किनारे के आठ घाटों का सीएसआर फंड से 22 करोड़ रुपये में पुनर्विकास किया जाएगा। कालिका धाम मंदिर, सेवापुरी का 2.56 करोड़ रुपये में पुनर्विकास और लालपुर स्टेडियम में 4.88 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक हाकी ग्राउंड का निर्माण भी इसी सूची में शामिल है।
बड़ा ऐलान संभव
प्रधानमंत्री मोदी हर दौरे पर कोई न कोई बड़ा ऐलान करते आए हैं। ऐसे में इस दौरे से भी पूर्वांचल को कोई और नई सौगात मिलने की उम्मीद की जा रही है।