UP weather: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, 25 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का ये दौर तेज़ हो सकता है। विभाग ने 25 से ज्यादा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तो अगले 48 घंटे तक लगातार तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पूरे यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 16 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज़ गर्जना और बिजली चमकने के आसार हैं। इस दिन इन दोनों क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। इसके बाद 17 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक पूरे यूपी में झमाझम बारिश होने की संभावना है। हालांकि 19 जुलाई को भारी बारिश का कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन बाकी दिनों में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
किन जिलों में होगी सबसे ज़्यादा बारिश?
इस बार जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें पूर्वी यूपी के कई प्रमुख जिले शामिल हैं। जैसे सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, बलिया, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और देवरिया। इसके अलावा कुछ अन्य जिले जैसे गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और महोबा भी भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं।
लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
भारी बारिश के इस मौसम में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि तेज बारिश के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचें। जलभराव, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की आशंका बनी हुई है। ज़रूरत न हो तो खुले इलाकों या पेड़ों के नीचे जाने से बचना चाहिए। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों को मौसम की ताजा जानकारी मिलती रहेगी।