bihar assembly election - बिहार में इस पार्टी का एक भी कैंडिडेट नहीं, फिर भी उतारे 20 स्टार प्रचारक, इस दिन से शुरू होगा तूफानी दौरा

bihar assembly election - बिहार में अखिलेश यादव की पार्टी का कोई कैंडिडेट नहीं है, लेकिन इसके बाद भी वह चुनाव के लिए अपने 20 स्टार प्रचारकों के साथ बिहार आ रहे हैं।

bihar assembly election - बिहार में इस पार्टी का एक भी कैंडि

Patna - बिहार चुनाव में नामांकन पूरा  हो गया है और सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार शुरू हो गया  है। आज पीएम मोदी, अमित शाह, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार सहित सभी बड़े नेताओं ने चुनावी सभाएं की हैं। अब बिहार चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी चुनाव प्रचार के लिए उतरने जा रही है। पार्टी ने 20 स्टार प्रचारकों को उतारने का फैसला लिया  है। जिसकी लिस्ट जारी की गई है।

बिहार चुनाव में कोई कैंडिडेट नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव से इस बार समाजवादी पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है। मतलब कि पार्टी का कोई उम्मीदवार चुनाव में खड़ा नहीं है। इसके बाद भी अखिलेश यादव और उनकी पूरी टीम ने महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव करने के लिए आ रही है। अखिलेश यादव का लालू यादव से बेहतर संबंध भी रहा है। 

डिंपल यादव, प्रिया सरोज और आजम खान का नाम

समाजवादी पार्टी की लिस्ट में अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव, आजम खान, सांसद प्रिया सरोज, इकरा हसन सहित 13 सांसदों के नाम शामिल हैं। इसके साथ  ही लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव भी राजद के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।

2005 में पार्टी के चार विधायक

बता दें बिहार में सपा का बेहतर प्रदर्शन फरवरी 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में रहा है। पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में चार सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि एक महीने में ही विधानसभा को भंग कर दिया गया