Road Accident: लखनऊ में थार ने मचाया कोहराम...पहले ई रिक्‍शा में मारी टक्‍कर, सड़क पर तड़पते लोग, दो की मौत

Road Accident: लखनऊ में थार ने मचाया कोहराम...पहले ई रिक्‍शा

लखनऊ: लखनऊ के कैंट इलाके में शनिवार रात एक तेज रफ्तार थार जीप ने बड़ा हादसा कर दिया। जीप ने अचानक स्पीड पकड़ ली और सामने से आ रहे ई-ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


लोगों में भगदड़, चालक फरार

हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घायल सड़क पर तड़प रहे थे। कुछ लोग थार चालक को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वह गाड़ी वहीं छोड़कर भाग निकला।


पुलिस ने संभाली स्थिति

हादसे की सूचना पाकर थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। थार जीप को कब्जे में लेकर उसके मालिक और चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।


नवविवाहित की मौत से टूटा परिवार

इस हादसे में जान गंवाने वालों में निगोहां निवासी मोहित भी शामिल था। उसकी शादी इसी साल 28 फरवरी को हुई थी और पत्नी गर्भवती है। परिवार को यह समझ नहीं आ रहा था कि पत्नी को पति की मौत की खबर कैसे दी जाए। दूसरे मृतक उमेश साहू (23) भी निगोहां का ही रहने वाला था। उसके परिवारजन अब भी इस सदमे को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।