मथुरा: मथुरा शहर में रविवार तड़के एक बड़ी वारदात को टलते हुए हाईवे पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस दौरान उसके दो साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सघन कांबिंग कर रही हैं।
मुठभेड़ में मारा गया बदमाश हापुड़ का रहने वाला था
मुठभेड़ में मारा गया बदमाश हापुड़ जिले के गढ़ मुकतेश्वर का निवासी था और उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या समेत तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। यह बदमाश वर्ष 2020 में पठानकोट में भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा और उनके बेटे की हत्या में भी शामिल था।
पुलिस को मिली थी मुखबिर से जानकारी
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मथुरा में किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने हाईवे के कृष्ण कुंज कॉलोनी में घेराबंदी की। वहां पुलिस को एक लाख रुपये का इनामी छैमार गिरोह का सरगना फाती उर्फ असद अपने दो साथियों के साथ नजर आया।
मुठभेड़ में फाती उर्फ असद घायल, बाद में हुई मौत
रविवार तड़के एक मकान के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान गोली लगने से फाती उर्फ असद घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके दो साथी भागने में सफल हो गए और अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
गिरोह के खिलाफ कार्रवाई जारी
पुलिस के मुताबिक, फाती उर्फ असद पर यूपी, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 18 मुकदमे दर्ज थे। मथुरा में भी वह कई मामलों में वांछित था। उसके गिरोह ने 19 अगस्त 2020 को सुरेश रैना के परिवार के सदस्यों की हत्या की थी। पिछले साल मुजफ्फरपुर पुलिस ने असद के साथी राशिद को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट की सजा
डकैती और हत्या के मामले में पठानकोट जिला सेशन जज ने गिरोह के 12 सदस्यां को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, साथ ही दो-दो लाख रुपये के जुर्माने का आदेश भी दिया था। इस गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और अन्य राज्यों से जुड़े हुए थे।
पुलिस की सक्रियता से टली एक बड़ी वारदात
इस पूरी घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सक्रियता से बड़ी वारदातों को रोका जा सकता है। मथुरा पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान साहसिक कार्रवाई की और एक खतरनाक अपराधी को ढेर कर दिया, जिससे शहर में शांति बनी रही। अब पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, ताकि उन्हें भी कानून के हवाले किया जा सके।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस द्वारा सघन अभियान
पुलिस ने अपने अभियान के तहत पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा है और इलाके की सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया है।